Jharkhand: रांची में 16 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश
झारखंड की राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर थाना व ओपी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है।डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को 16 थाना प्रभारियों समेत कुल 34 पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। लोअर बाजार, अरगोड़ा, डेली मार्केट, सुखदेवनगर, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गोंदा, पुंदाग ओपी, सोनाहातू, ठाकुरगांव, लापुंग, दलादली टीओपी, तमाड़, खेलगांव, मुरी ओपी, सिकदरी, विधानसभा और नगड़ी पुलिस स्टेशन में नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बड़े पैमाने पर थाना व ओपी प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है।डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को 16 थाना प्रभारियों समेत कुल 34 पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। लोअर बाजार, अरगोड़ा, डेली मार्केट, सुखदेवनगर, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गोंदा, पुंदाग ओपी, सोनाहातू, ठाकुरगांव, लापुंग, दलादली टीओपी, तमाड़, खेलगांव, मुरी ओपी, सिकदरी, विधानसभा और नगड़ी पुलिस स्टेशन में नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : प्लेसमेंट एजेंसी ने किया था 802 बोतल शराब घोटाला, चूहों पर लगा शराब पीने का इल्जाम
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने थानेदारों के ट्रांसफर संबंधी आदेश जारी कर दिया है।पुलिस इंस्पेक्टर रणविजय शर्मा को लोअर बाजार थाना प्रभारी, ब्रह्मदेव प्रसाद को अरगोड़ा थाना प्रभारी, रवि कुमार सिंह को डेली मार्केट थाना प्रभारी, कृष्ण कुमार साहू को सुखदेवनगर थाना प्रभारी और रेणु गुप्ता को ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गोंदा का प्रभारी बनाया गया है। सिकदरी, सोनाहातू, खेलगांव, लाापुंग, नगड़ी, तमाड़, ठाकुरगांव व विधानसभा पुलिस स्टेशन में नये थाना प्रभारियों की पोस्टिंग की गयी है। पुंदाग व मुरी ओपी में भी नये प्रभारी की पोस्टिंग की गयी है।
दलगली टीओपी में भी नये प्रभारी को कमान दी गयी है। सिकदिरी, मुरी, खेलगांव, तामाड़, लापुगं, ठाकुरगंव व सोनाहाातु थानेदार को लाइन क्लोज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सीसीआर प्रभारी, जयप्रकाश राणा को सर्किल इंस्पेक्टर, सदर पश्चिमी अंचल, सतीश गोराई को सर्किल इंस्पेक्टर, सोनाहातू अंचल भेजा गया है। पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी बने दयानंद कुमार कुमार, आलोक सिंह, तुलेश्वर कुशवाहा, महेश्वर रंजन को साइबर पुलिस स्टेशन भेजा गया है।