झारखंड: लातेहार में चार पुलिसकर्मियों की मर्डर में शामिल तीन नक्सली एनआईए कस्टडी में

एनआईए की रांची टीम लातेहार जिले के चंदवा में चार पुलिसकर्मियों की मर्डर में शामिल तीन नक्सलियों बैजनाथ गंझू, राजेश गंझू और कुअंर गंझू को एनआईए कस्टडी में लेकर  पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने पिछले 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक नक्सली हमले में शामिल में तीन नक्सलियों को अपनी कस्टडी में लिया है।

  • बैजनाथ गंझू, राजेश गंझू और कुअंर गंझू से पूछताछ कर रही है एनआईए 

रांची।एनआईए की रांची टीम लातेहार जिले के चंदवा में चार पुलिसकर्मियों की मर्डर में शामिल तीन नक्सलियों बैजनाथ गंझू, राजेश गंझू और कुअंर गंझू को एनआईए कस्टडी में लेकर  पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने पिछले 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक नक्सली हमले में शामिल में तीन नक्सलियों को अपनी कस्टडी में लिया है।
मामले की जांच एनआईए के जिम्मे
लातेहार के चंदवा में माओवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले से संबंधित केस को एनआईए ने वर्ष 2020 की दो जुलाई को टेकओवर कर लिया था। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले हुए इस माओवादी हमले में लातेहार जिला बल के चंदवा पुलिस स्टेशन के एसआई शुकरा उरांव, ड्राइवर यमुना प्रसाद, शंभू प्रसाद व सिकंदर सिंह शहीद हो गये थे।
झारखंड पुलिस ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने का प्रोपोजल सेंट्रल होम मिनिस्टरी को भेजा था। होम मिनिस्टरी ने 22 जून को इस मामले में एनआईए को एफआईआर दर्ज करने की इजाजत दी थी। इसके बाद एनआईए ने इस संबंध में नये सिरे से दिल्ली में केस दर्ज किया था।
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह और बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आये थे। लातेहार में उस दिन बीजेपी की बड़ी चुनावी सभा थी।लातेहार से रांची के रास्ते में पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था।वर्ष 2019 की 22 नवंबर की शाम लगभग सात बजे चंदवा के लुकईया मोड़ के समीप पुलिस पेट्रोलिंग टीम खड़ी थी। इसी दौरान भाकपा माओवादियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। माओवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.

15 लाख के इनामी माओवादी रवींद्र गंझू ने रची थी साजिश
लातेहार पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन पर हमले की साजिश 15 लाख के इनामी माओवादी रवींद्र गंझू ने रची थी। पुलिस ने रवींद्र की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ऐसे में बदले की भावना से रवींद्र ने पुलिस बलों पर हमला करने की योजना बनायी।इसके बाद साजिश को अंजाम दिया।मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए वर्ष 2020 की पांच जनवरी 2020 को सात नक्सलियों को अरेस्ट किया था। इन नक्सलियों में बैजनाथ गंझू, सुनील गंझू, फगुना गंझू, संजय गंझू, कुअंर गंझू, राजेश गंझू और  नरेश गंझू शामिल थे।