झारखंड: Madhupur By-Election 2021 में जीतने वाले कैंडिडेट नहीं निकाल पायेंगे विजय जुलूस

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव सहित सभी उपचुनावों के परिणाम के बाद विजयी जुलूस या जश्न मनाने पर बैन लगा दिया है।ऐसे में अब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 का रिजल्ट आने के बाद जीतने वाले कैंडिडेट और उनके समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल पायेंगे। 

झारखंड: Madhupur By-Election 2021 में जीतने वाले कैंडिडेट नहीं निकाल पायेंगे विजय जुलूस

रांची। देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव सहित सभी उपचुनावों के परिणाम के बाद विजयी जुलूस या जश्न मनाने पर बैन लगा दिया है।ऐसे में अब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 का रिजल्ट आने के बाद जीतने वाले कैंडिडेट और उनके समर्थक विजय जुलूस नहीं निकाल पायेंगे। 
मधुपर में 17 अप्रैल को वोटिंग हुआ था। यहां जेएमएम के हफीजुल हसन अंसारी और बीजेपी के गंगा नारायण सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है।चुनाव आयोग ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि चुनाव परिणाम के दिन या उसके बाद विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। दो मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया जायेगा। आयोग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले से मधुपुर में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित होने के विजयी उम्मीदार व उनके समर्थक जीत का जश्न नहीं मना सकेंगे। देवघर जिला प्रशासन चुनाव आयोग के आदेश को अमल कराने में जुट गया है। मधुपुर देवघर जिला के तहत आता है।
दो मई को होगी काउटिंग
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए पड़े वोटों के साथ ही मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउटिंग दो मई को होगी। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउटिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया है।