झारखंड: पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल सात कांग्रेस नेताओं को हुई शोकाज

झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के सभी सदस्यों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समिति के चेयरमैन सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

झारखंड: पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल सात कांग्रेस नेताओं को हुई शोकाज
  • बड़े नेता ही क्यों न हो अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी: ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह 

रांची। झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के सभी सदस्यों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में समिति के चेयरमैन सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

यह भी पढ़ें:31 दिसंबर को धनबाद क्लब में बॉलीवुड की महफिल जमेगी, सिंगर अदिति सिंह शर्मा एंड ट्रूप की होगी धूम 
अनुशासनहीनता पर अनुशासन समिति गंभीर है,पिछले दिनों कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अखबार के माध्यम से पार्टी विरोधी बयान बाजी देने संबंधित जो जानकारी मिली है,जिसकी विस्तृत रूप से चर्चा हुई।उक्त लोगों ने पार्टी एवं नेताओं के विरोधी जो बयान दिए हैं उसका विस्तृत रिपोर्ट इकट्ठा की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आगे भी वैसे लोगों को स्पष्टीकरण मांगी जायेगी। झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति की पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कड़ी नजर है।पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि हमारे कुछ कांग्रेस के साथियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा शीर्ष नेताओं एवं पार्टी के विरुद्ध सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया के माध्यम से पार्टी के विरोध में एवं अपने नेताओं के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया में प्रसारित कर रहे हैं,जो बिल्कुल ही पार्टी विरोधी कृत्य एवं कांग्रेस पार्टी को छवि को धूमिल करने का संदिग्ध प्रयास है।

उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर किसी को भी किसी प्रकार की बात या शिकायत हो तो वे अपनी बात एवं शिकायत पार्टी फोरम बना हुआ है,जिसमें अपनी बात रख सकते हैं।बैठक में सर्वसम्मति  से निर्णय लिया गया एवं पार्टी एवं  नेताओं के विरोध सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं अखबारों में बयानबाजी एवं विरोध करने वाले सात लोगों को अनुशासन समिति द्वारा शोकाज किया गया। इनमें आलोक दुबे, राजेश गुप्ता उर्फ छोटू,साधु शरण गोप ,राकेश तिवारी, लाल किशोर नाथ शाहदेव ,सुनील सिंह,अनिल ओझा शामिल हैं। इन सभी को शोकाज नोटिस भेज दिया गया है।14 दिनों के अंदर शोकाॅज का स्पष्टीकरण मांगा गया है।कहा गया क्यों नहीं आप पर अनुशासनात्मक कारवाई की जाए। 
श्री सिंह ने कहा कि पार्टी एवं पार्टी के शीर्ष नेताओं के विरोध में सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया एवं अखबारों में बयानबाजी किया जाना पार्टी संविधान के विरुद्ध एवं यह अनुशासनहीनता में आता है। पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी,पूरे प्रदेश में अनुशासन समिति की नजर है। भविष्य में किसी को भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वे अपनी बात पार्टी फोरम में रख सकते हैं। सीधे तौर पर यदि सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,समाचार पत्रों के माध्यम से पार्टी विरोधी बयान देता है या फिर सोशल मीडिया में पार्टी विरोधी विषयों को प्रसारित करता है,तो वैसे नेता,कार्यकर्ता या फिर कोई बड़ा नेता ही क्यों न हो,उसके विरोध प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।

श्री सिंह ने कहा कि अनुशासन समिति के द्वारा संगठन में अनुशासन संबंधित सभी जिला में जिलाध्यक्षों को पत्र देकर जल्द सूचना दी जाएगी और विगत चार दिसम्बर के बाद जिला में जो भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के विरुद्ध बयान दिए है वैसे लोगों का नाम इकट्ठा की जा रही है। आंशिक रूप से वैसे लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, पार्टी के विरोध एवं संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अनुशासन समिति को सभी जगह गठन कर संगठन को पारदर्शी एवं अनुशासित बनाने का काम किया जायेगा।  

बैठक में कांग्रेस अनुशासन समिति के सभी सदस्यों में अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, अमूल्य रत्न खलखो, कालीचरण मुंडा, शमशेर आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।