झारखंड: निशिकांत दूबे ने पार्षदों की खरीद-फरोख्त खोला राज... 'साहब' ने रात के अंधेरे में खेला बड़ा खेल...    

गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे जिला पर्षद चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर नया खुलासा किया है। उन्‍होंने शुक्रवार देर रात वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत सोरेन और गोड्डा के डीसी के संरक्षण में पार्षदों को डरा-धमकाकर उनका वोट लूटा जा रहा है।

झारखंड: निशिकांत दूबे ने पार्षदों की खरीद-फरोख्त खोला राज... 'साहब' ने रात के अंधेरे में खेला बड़ा खेल...    
रांची। गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे जिला पर्षद चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर नया खुलासा किया है। उन्‍होंने शुक्रवार देर रात वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत सोरेन और गोड्डा के डीसी के संरक्षण में पार्षदों को डरा-धमकाकर उनका वोट लूटा जा रहा है।

निशिकांत दुबे ने ट्विट किया-गोड्डा में सीएम हेमंत सोरेन और डीसी के संरक्षण में जि‍ला पार्षद को भेड़ बकरियों की तरह या भय दिखा कर रात के अंधेरे में लूटा जा रहा है। यह वाकया महगामा के पार्षद श्रीमती मन्नान के साथ का है। सांसद ने इस संदेश के साथ ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। 
वीडियो में एक कार को जबरन कुछ लोग रोक रहे हैं। इस कार में पीछे की सीट पर महिला जिला पार्षद बैठी दिख रही है। जबकि आगे की सीट पर गोड्डा के एमएलए प्रदीप यादव बैठे हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें भी आ रही हैं। जो एमएलए को जिला पार्षद को जबरन ले जाने के लिए भला-बुरा कहते सुने जा रहे हैं।