झारखंड: BIT देवघर की अदिति को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया  51 लाख का पैकेज

BIT देवघर के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की स्टूडेंट अदिति स्नेह का सलेक्शन वर्ल्ड लेवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है। माईक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अदिति को 51 लाख रुपये सालाना के पैकेज की पेशकश किया है। 

झारखंड: BIT देवघर की अदिति को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया  51 लाख का पैकेज

देवघर। BIT देवघर के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की स्टूडेंट अदिति स्नेह का सलेक्शन वर्ल्ड लेवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में हुआ है। माईक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अदिति को 51 लाख रुपये सालाना के पैकेज की पेशकश किया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: DGP ने की रिव्यू मीटिंग, क्राइम व नक्सल पर कार्यों के बारे में ली जानकारी 
12 वीं में स्कूल टॉपर रही हैं अदिति

अदिति बोकारो जिले के बोकारो थर्मल पावर में डीवीसी स्टाफ की बेटी हैं। अदिति ने 12वीं की शिक्षा डीएवी स्वांग से पूरी की है। बारहवीं में साइंस स्ट्रीम में अदिति स्कूल की टॉपर रह चुकी हैं। अदिति अपनी सफलता का श्रेय डीएवी के प्रिंसिपल, अपने माता-पिता और दोस्तों को देती हैं।

जून 2023 में पूरा होगा अदिति का कोर्स

अदिति का प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट में कोर्स पूरा होने से पहले ही हो गया है। कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन कर रहीं अदिति का कोर्स अगले साल यानी जून,2023 में पूरा होगा। बीआइटी देवघर के डायरेक्टर डॉ.राकेश चंद्र झा ने अदिति को उनकी उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामना की है। डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.कामता नाथ मिश्रा एवं इंस्टीच्युट के सभी टीचर्स व स्टाफ ने अदिति को बधाई दी है। 
बीआईटी देवघर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल ने बताया कि वर्तमान में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ओर प्रोडक्शन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले रहे हैं।

इन कंपनियों में हो रहा प्लेसमेंट

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड इंफोसिस, कॉग्निजेंट, टीसीएसख् स्टेराडियन, ब्रॉड्रिज जैसी कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट संचालित किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट ड्राइव टेस्ट विभिन्न फेजमें है। प्लेसमेंट ड्राइव जून 2023 के अंत तक जारी रहेगा। अभी और  कई स्टडेंट्स को कई अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बीआईटी देवघर में एजुकेशन सेशन 2022-23 में एडमिशन के लिए फॉर्म स्वीकार किया जा रहा है। कैंडिडेट बीआईटी मेसरा के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट बीआईटीमेसरा डॉट एसी डॉट इन पर जाकर 20 सितंबर 2022 या उससे पहले फॉर्म भर सकते हैं। विधिवत जानकारी के लिए बीआईटी के साइट पर जाकर ले सकते हैं।