झारखंड: DGP ने की रिव्यू मीटिंग, क्राइम व नक्सल पर कार्यों के बारे में ली जानकारी 

सीएम हेमंत सोरेन की 16 सितंबर को लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक बैठक करेंगे। सीएम की बैठक से पहले पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी के साथ लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम व नक्सल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

झारखंड: DGP ने की रिव्यू मीटिंग,  क्राइम व नक्सल पर कार्यों के बारे में ली जानकारी 

रांची। सीएम हेमंत सोरेन की 16 सितंबर को लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक बैठक करेंगे। सीएम की बैठक से पहले पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी के साथ लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम व नक्सल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ें:Dhanbad Muthoot Fincorp Robbery : क्रिमिनलों को मार गिराने व पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को DGP ने किया सम्मानित

डीजीपी ने हाल के दिनों में घटित लव जिहाद जैसी संवेदनशील घटनाओं जैसे दुमका में एकतरफा प्यार में नाबालिग को जलाए जाने, किशोरी की खुदकुशी सहित सभी ऐसे मामलों में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। पेंडिंग मामलों के निष्पादन पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
क्राइम कंट्रोल के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश

डीजीपी संबंधित एसपी को सख्त निर्देश दिया कि ऐसे मामलों के इन्विस्टीगेशन में कोई लापरवाही न हो, ठोस एवीडेंस के साथ मजबूत डायरी लिखें ताकि दोषी बचने नहीं पाए। उन्होंने क्राइम कंट्रोल के लिए सभी अफसरों को कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया। क्राइम के प्रति जीरो टालरेंस की नीति पर आगे बढ़ने के लिए सभी अफशरों को आवश्यक निर्देश के साथ टास्क भी दिये गये।
डीजीपी ने सभी एसएसपी-एसपी, रेंज डीआइजी व आइजी से उनके एरिया में लॉ एंड ऑर्डर में आ रही कठिनाइयों व उसके निराकरण के लिए बनाई गई ठोस नीति पर कार्य करने की जानकारी ली। डीजीपी ने अफशरों को निर्देश दिया कि वे आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ, चेहल्लुम और क्रिसमस के दौरान लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक को सुदृढ़ करे। ताकि आम लोगो को कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने सभी रेंज डीआइजी को निर्देश दिया है कि वैसे कांड जिसमें कोर्ट से क्रिमिनल बरी हुए हैं, उनकी समीक्षा करें। लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन करे।

दुर्गा पूजा के दौरान सिक्युरिटी पर विशेष फोकस 
डीजीपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की प्राथमिकता है। डीजीपी सभी जिलों के एसपी को सभी समुदाय के लोगों, पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने संबंधित दिशा-निर्देश दिया। कोरोना संक्रमण काल के चलते दो साल तक दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन नहीं हो सका था। दो साल के बाद इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा होगा, मेला लगेंगे। ऐसी स्थिति में सिक्युरिटी के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर पर विशेष फोकस रहेगा। 

पुलिस अफसरों को चेतावनी, तुरंत सुधर जाइए वरना खैर नहीं
डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में आइओ व संबंधित अफसरों को चेतवानी दिया कि बेवजह केस पेंडिंग रहा तो खैर नहीं है।डीजीपी नीरज सिन्हा के आदेश के बाद सभी डीआइजी लंबित मामलों के कारण व अनुसंधान की प्रगति की जानकारी लेने में जुट गये हैं।  रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने पुंदाग के थानेदार अरविंद सिंह को इसलिए सस्पेंड कर दिया कि उन्होंने एक साल तक ठगी के एक मामले में आवेदन को दबाये रखा, एफआइआर दर्ज नहीं की।वही एक मामले में शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त, एसएसपी व डीआइजी से लिखित शिकायत की है कि कोर्ट के दो-दो आदेश के बावजूद बरियातू थानेदार ने एफआइआर दर्ज नहीं की। मामला आर्मी के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से संबंधित है। हालांकि, इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

IO पर कार्रवाई करें डीआइजी

डीजीपी ने डीआइजी को भी कहा है कि वे कांडों के पेंडिग रहने के वजहाें की जांच करें। अगर वह आइओ की लापरवाही की वजह से लंबित है तो उस आइओ के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। अगर तकनीकी कारणों से या बल की कमी होने से अनुसंधान लंबित हैं तो वहां स्पेशल टीम बनाकर लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करवाएं। सभी अफसरों को इस मामले में जल्द कांडों की अपडेट जानकारी संबंधित सीनयर अफसरों के माध्यम से पुलिस हेडक्वार्टर को सौंपनी है। पूर्व में जिन कांडों में आरोपित बरी हो चुके हैं, उन कांडों की भी समीक्षा करने संबंधित आदेश पुलिस हेडक्वार्टर ने संबंधित रेंज डीआइजी को दिया है।

स्पीडी ट्रायल से डिस्पोजल की तैयारी में भी पुलिस

कोर्ट में लंबित कांडों के निष्पादन के लिए पुलिस स्पीडी ट्रायल का सहारा लेने की तैयारी में है। इसके लिए अभियोजन कोषांग के साथ मिलकर सीआइडी के अधिकारी जल्द केस चिन्हित करेंगे, जिसमें आसानी से गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा सके। कोरोना काल से पहले दो फेज में स्टेट के 1501 कांडों का स्पीडी ट्रायल हो चुका है। इसके लिए सीआइडी को नोडल एजेंसी बनाया गया था।