Bihar: पटना में घर में घुसकर एक ही फैमिली के तीन लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की मौत

बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज पुलिस स्टेशन स्थित न्यू आरफाबाद कॉलोनी में जटाही मंदिर के पास सोमवार सुबह घर में घुसकर एक ही फैमिली के तीन लोगों को गोली मार दी गयी। गोली लगने से जख्मी मां-बेटी की मौत हो गयी है। गोली लगने पिता गंभीर रूप से घायल हैं।

Bihar: पटना में घर में घुसकर एक ही फैमिली के तीन लोगों को मारी गोली, मां-बेटी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस।

पटना। बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज पुलिस स्टेशन स्थित न्यू आरफाबाद कॉलोनी में जटाही मंदिर के पास सोमवार सुबह घर में घुसकर एक ही फैमिली के तीन लोगों को गोली मार दी गयी। गोली लगने से जख्मी मां-बेटी की मौत हो गयी है। गोली लगने पिता गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें:Raja Raghuvanshi Murder: सोनम ने हसबैंड राजा रघुवंशी की करायी मर्डर, वाइफ समेत पांच पुलिस कस्टडी में
यह फायरिंग रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी, उनके हसबैंड धनंजय मेहता और 19 वर्षीय बेटी पर हुई है। तीनों को आनन-फानन में इलाज के लिए NMCH में एडमिट कराया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलते ही सीनियर अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मौके पर FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम और डॉग स्क्वॉड तकनीकी जांच के जरिए हमलावरों की पहचान की कोशिश में है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली पुलिस
पटना सिटी के एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया कि घटना के पीछे की कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मोहल्ले में चल रहे आपसी विवाद की बात सामने आयी है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता चल सके।
आरोपियों की खोज मे पुलिस की रेड
लोकल लोगों के अनुसार, पीड़ित परिवार का कुछ समय से मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। यह वारदात उसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।संभावित आरोपियों की तलाश के लिए रेड की जा रही है। पटना पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को अरेस्ट कर लिया जायेगा।
एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 
एसएसपी अवकाश कुमार ने घटनास्थल पर बताया कि अरफाबाद में दंपत्ति व पुत्री को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अविलंब पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।एनएमसीएच में मां-बेटी को मृत घोषित किया गया। घायल पति का इलाज जारी है। घायल हसबैंड के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। जांच के क्रम में घर के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरा में दिखा है कि एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने तीन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। बाइक की पहचान हो गई है। क्रिमिनलों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामला उद्भेदित होगा। एसएसपी ने बताया कि अन्य वर्षों की तुलना में पटना में अपराध कम हुए हैं।