Jharkhand : 'माटी की पार्टी BJP को जन-जन तक पहुंचायेंगे: बाबूलाल मरांडी

झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार की देर शाम रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी ऑफिस में नये प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

Jharkhand : 'माटी की पार्टी BJP को जन-जन तक पहुंचायेंगे: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल का बीजेपी ऑफिस में जोरदार स्वागत।

रांची। झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी मंगलवार की देर शाम रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी ऑफिस में नये प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : गिरिडीह में पांच करोड़ रुपये कैश लूट मामले में ताबड़तोड़ रेड, रिकवरी एजेंट समेत पांच पुलिस कस्टडी में


'झारखंड के निर्माण के लिए काम करेंगे'
झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, पार्टी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता के अनुसार प्रदेश ले लिए काम करूंगा। पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उसे पूरा करूंगा।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी माटी की पार्टी है। माटी की पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बेहतर झारखंड के निर्माण के लिए काम करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व कई जनमुद्दों पर पार्टी ने राज्य में संघर्ष किया है। आगे भी जनता के मुद्दों की ही बात करेंगे। जन-जन तक पहुंचायेंगे। बाबूलाल मरांडी ने दीपक प्रकाश के प्रति आभार जताते हुए बताया कि उन्हें दीपक प्रकाश ने ही जानकारी दी कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलनेवाली है।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के सभी लोगों का आभार करता हूं।आगे अब सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी की मजबूती और बेहतर झारखंड के निर्माण में लगेंगे। बीते तीन साल से जो प्रयास किये जा रहे हैं उन्हें और मजबूती देने का काम करेंगे।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछली बार लोकसभा के चुनाव में जो कसर रह गया है उसे इस बार 2024 में हम पूरा करेंगे। इसके लिए हमने काम करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस बार हम मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे। जनता की सरकार को बनाने का प्रयास करेंगे।