झारखंड: कोडरमा मुहर्रम जुलूस में बड़ा हादसा, गर्दन कटने से युवक की मौत, देख रहा था ट्यूबलाइट का करतब

झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मोहर्रम के जुलूस देख रहे एक युवक की गर्दन कटने से मौत हो गयी है। ट्यूबलाइट फोड़ने के खेल के दौरान कांच का टुकड़ा छिटककर खेल देख रहे एक  कलीम सिद्दिकी उर्फ मिस्टर(26)  पिता कयूम सिद्दिकी के गर्दन में जाकर फंस गया। जैसे ही लोगों ने उसके गले से कांच के टुकड़े को निकाला, उसके गले से तेजी से खून  बहने लगी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

झारखंड: कोडरमा मुहर्रम जुलूस में बड़ा हादसा, गर्दन कटने से युवक की मौत, देख रहा था ट्यूबलाइट का करतब

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मोहर्रम के जुलूस देख रहे एक युवक की गर्दन कटने से मौत हो गयी है। ट्यूबलाइट फोड़ने के खेल के दौरान कांच का टुकड़ा छिटककर खेल देख रहे एक  कलीम सिद्दिकी उर्फ मिस्टर(26)  पिता कयूम सिद्दिकी के गर्दन में जाकर फंस गया। जैसे ही लोगों ने उसके गले से कांच के टुकड़े को निकाला, उसके गले से तेजी से खून  बहने लगी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:झारखंड: रांची-टाटा फोरलेन पर भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूल वैन को रौंदा, तीन बच्चों की मौत

गर्दन की नस कटने से तेजी से बहने लगा खून

झुमरीतिलैया भादोडीह के अय्याज नगर कमेटी द्वारा परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान करतब दिखाने वाले खिलाड़ी अपने शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़ने का करतब दिखा रहे थे। तभी ट्यूबलाइट का एक हिस्सा फुटकर वहां खड़े एक मिस्टर नामक युवक के गर्दन पर जा लगा।र देखते ही देखते उसके गर्दन से खून की धारा बहने लगी। जब तक लोग उस युवक को पास के हॉस्पिटल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
करतब स्थल के पास खड़ा था युवक

कलीम सिद्दिकी उर्फ मिस्टर, करतब दिखाने वाले स्थल से काफी नजदीक खड़ा था। ट्यूबलाइट के टुकड़े से उसकी गर्दन की नस कट गई। अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से मुहर्रम के मौके पर परंपरागत खेलों का प्रदर्शन नहीं हो रहा था, लेकिन इस बार हालत सामान्य होने और प्रशासन द्वारा मंजूरी मिलने के बाद विभिन्न मोहर्रम कमेटियों की ओर से निकाली गई झांकी एवं जुलूस झंडा चौक पहुंची थी। इस तरह गम ए शहादत का पर्व दोहरे मातम में तब्दील हो गया। 
चार साल पहले ही हुई थी मिस्टर की शादी

झंडा चौक पर विभिन्न कमेटियों की ओर से खिलाड़ियों ने परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया। घटना से पहले भी कई कमेटियों के खिलाड़ी ट्यूबलाइट का करतब दिखा चुके थे। इस घटना के बाद परंपरागत खेलों का प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। विभिन्न मोहर्रम कमेटियां वापस लौट गई हैं। मृतक मिस्टर की चार साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक पुत्री और एक पुत्र भी है।