Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू चंदवा से अरेस्ट

झारखंड में लातेहार पुलिस के नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर काजेश गंझूको चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के हेसला गांव से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद काजेश को सोमवार को जेल भेज दिया।

Jharkhand: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लाख का इनामी एरिया कमांडर काजेश गंझू चंदवा से अरेस्ट
भाकपा माओवादी को पुलिस ने दिया झटका।

लातेहार। झारखंड में लातेहार पुलिस के नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर काजेश गंझूको चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के हेसला गांव से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद काजेश को सोमवार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ कंपलेन लेकर गवर्नर से मिले सरयू राय, पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप


लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक एसआईटी का गठन कर रेड की गयी। चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के हेसला गांव से माओवादी एरिया कमांडर काजेश गंझू (21) पिता हरिश्चंद्र, ग्राम हेसला, थाना चंदवा, जिला लातेहार को अरेस्ट किया गया। 
काजेश गंझू के खिलाफ दर्ज हैं 24 मामले
पुलिस ने काजेश के पास से लोडेड देसी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि काजेश गंझू माओवादी का एरिया कमांडर है।रवींद्र गंझू दस्ते का एक्टिव मेंबर है।  काजेश गंझूके विरुद्ध लातेहार, गुमगुला एवं लोहरदगा हत्या, आगजनी, रंगदारी एवं पुलिस के ऊपर हुए हमलों समेत अन्य 24 मामले दर्ज है।
लुकईया मोड़ पुलिस हमलाकांड शामिल था काजेश गंझू
काजेश गंझू चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत लुकईया मोड़ पर पुलिस पर हुए हमले में भी शामिल था। काजेश गंझू के लोडेड देशी कट्टा एवं कारतूस की बरामदगी के संबंध में चंदवा पुलिस स्टेशन में कांड संख्या- 108/2023 दिनांक 08.05 2023 धारा 25 ( 1-A)/26 (2) आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलएक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
नक्सलियों को जड़ से मिटाने में लगी है लातेहार पुलिस
एसपी ने बताया कि लातेहार में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करनेके उद्देश्य से जिला पुलिस लगातार स्पेसळ ऑपरेशन चला रही है। डीजीपी के दिशा-निर्देशन में लातेहार पुलिस लातेहार-लोहरदगा के सीमावर्ती एरिया एवं बूढ़ा पहाड़ पर ऑपरेशन चला रही है। इसमें पुलिस को काफी सफलता मिली है। स्पेशल ऑपरेशन में माओवादियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
नक्सलियों के कई बंकर को पुलिस नेकिया ध्वस्त
एसपी ने बताया कि नक्सलियों के कई बंकर को ध्वस्त कर दिया गया। भारी संख्या में गोला-बारूद और आर्म्स के अलावा कारतूस भी बरामद किये गये हैं। इसी क्रम में कई माओवादी अरेस्ट हुए हैं। कई ने सरेंडर कर दिया है। कई नक्सली मारे भी गये हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ संतोष मिश्रा, पुलिस इंस्पेक्टर सह चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, एसआइ जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार एवं चंदवा एसएटी-202 के जवान शामिल थे।