झारखंड: JE नियुक्ति एग्जाम कैंसिल, प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि के बाद JSSC का फैसला

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कनीय अभियंताओं की नियुक्ति के लिए तीन जुलाई को हुई डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को कैंसिल कर दिया है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण आयोग को एग्जाम कैंसिल करने का निर्णय लिया है। आयोग ने सोमवार कोपरीक्षा रद होने की सूचना जारी कर दी है।

झारखंड: JE नियुक्ति एग्जाम कैंसिल, प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि के बाद JSSC का फैसला

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कनीय अभियंताओं की नियुक्ति के लिए तीन जुलाई को हुई डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 को कैंसिल कर दिया है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण आयोग को एग्जाम कैंसिल करने का निर्णय लिया है। आयोग ने सोमवार कोपरीक्षा रद होने की सूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मर्डर बड़ी साजिश, न्यायिक या CBI जांच कराए हेमंत गवर्नमेंट: बाबूलाल

आयोग के अनुसार, परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। परीक्षा संपन्न होने के कई दिनों बाद कई कैंडिडेट ने इस परीक्षा के प्रश्नपत्र पहले ही लीक होने की शिकायत आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी से मिलकर की थी। कैंडिडेट इसे लेकर आंदोलन भी किया। आयोग ने अपने स्तर से इसकी जांच कराने के बाद नामकोम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाते हुए इसकी जांच की तो प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आयोग ने परीक्षा रद करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा तीन जुलाई को रांची, बोकारो एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी।

मामले में एक आरोपी को अरेस्ट कर चुकी है पुलिस

पुलिस ने एग्जाम के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में 23 जुलाई को रंजीत मंडल नामक एक व्यक्ति को ओडिशा के क्योंझर से अरेस्ट किया है। उसके पास से प्रश्नपत्र लीक कराने में इस्तेमाल मोबाइल सहित तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। उसने पेपर लीक कराने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में राज्य के डीजीपी से मामले की त्वरित जांच का अनुरोध किया था। इसके बाद डीजीपी ने डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी जिसने क्योंझर से रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि रंजीत ने मामले में कई और लोगों के संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को दी है।

वायरल हुआ था एक आडियो क्लिप

आयोग को शिकायत करनेवाले कैंडिडेट का दावा है कि एग्जाम दे रहे कई परीक्षार्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने दो या तीन प्रश्नों के उत्तर दिये थे। और ओएमआर शीट खाली छोड़ दी थी। एक आडियो क्लिप भी वायरल हो रहा था। वायरल क्लिप में एक छात्र किसी को फोन कर पूछता है कि जेई परीक्षा में कुछ हो रहा है क्या? इस पर सामने वाला पूछता है कि कहां सेंटर पड़ा है? लड़के के यह बताने पर कि उसका सेंटर रांची पड़ा है, अगला व्यक्ति कहता है कि बहुत रेट है। बाद में वह टेलीफोन पर कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए कहता है कि कुछ भी जानना हो तो सामने आकर बात करो।