झारखंड: सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मर्डर बड़ी साजिश, न्यायिक या CBI जांच कराए हेमंत गवर्नमेंट: बाबूलाल

झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने तुपुदाना ओपी के महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मर्डर को एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा बताया है। बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में मरांडी ने कहा कि संध्या टोपनो के मर्डर मामले की जांच हाइकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआइ से कराई जाए ताकि सारे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

झारखंड: सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मर्डर बड़ी साजिश, न्यायिक या CBI जांच कराए हेमंत गवर्नमेंट: बाबूलाल
  • सरकार पर गौ-तस्करों को संरक्षण देने और उन्हें बचाने के लिए दागी अफसरों की पोस्टिंग का आरोप 

रांची। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने तुपुदाना ओपी के महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मर्डर को एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा बताया है। बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में मरांडी ने कहा कि संध्या टोपनो के मर्डर मामले की जांच हाइकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआइ से कराई जाए ताकि सारे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

यह भी पढ़ें:झारखंड: BJP के 16 या JMM के 21 MLA कौन किसके संपर्क में, हेमंत सोरेन या बीजेपी किसको लगेगा झटका

ठीक नहीं था ओपी प्रभारी का बर्ताव: बाबूलाल मरांडी
 बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले रूपा तिर्की और अब संध्या टोपनो जैसी तेजतर्रार अफसर को कुचल कर मार दिया गया। विभिन्न माध्यमों से मिल रही जानकारी बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वे संध्या के परिजनों से मिले हैं। परिजनों ने बताया कि ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह का बर्ताव पहले से ही संध्या के प्रति ठीक नहीं था। कन्हैया सिंह जबरदस्ती ड्यूटी लगाते थे। इतनी बड़ी वारदात के बाद भी कन्हैया सिंह को केवल लाइन हाजिर किया गया, सस्पेंड नहीं किया गया। पहले भी गौ तस्करी के मामले में कन्हैया सिंह की भूमिका संदिग्ध रही है। उन पर आरोपियों को छोड़ने का आरोप है।

एक बेटी, एक बहन को खोने का दर्द क्या होता है, ये दिवंगत संध्या टोपनो के परिजनों से अधिक कोई नहीं जान सकता।

आज झारखंड की शहीद होनहार दारोगा संध्या टोपनो के परिजनों से राँची स्थित उनके आवास में मिला।

(1/2) pic.twitter.com/nRRrli3HoG

— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 25, 2022

मीरा सिंह हैं रिश्वतखोर
बाबूलाल मरांडी ने मीडिया के सामने अखबारों की कतरन दिखाते कहा कि जिस महिला सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह को अब कन्हैया सिंह की जगह तुपुदाना का ओपी का प्रभारी बनाया गया है, वह रिश्वतखोर रही हैं। खुंटी में महिला थाना में रहते उहोंने एक आदिवासी महिला से 15 हजार रुपये की घूस ली थी, जिसे एसीबी ने पकड़ा था। एसीबी में मामला दर्ज कर उसेजेल भेजा गया था। अप्रैल 2021 में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गयी है। इस रिकॉर्ड के बावजूद मीरा सिंह को तुपुदाना जैसे क्षेत्र की जवाबदेही दी गयी है जो वाजिब नहीं है। संध्या टोपनो हत्या मामले में सरकार कन्हैया सिंह को सस्पेंड करे, मीरा सिंह को भी हटाया जाये और मामले की तरीके से जांच हो।
एक्स सीएम ने कहा कि जब कई थाना क्षेत्र से बैरिकेडिंग को तोड़कर और पुलिस को चकमा देकर अपराधी भागे आ रहे थे तो फिर उस स्थिति में एक महिला दारोगा को केवल तीन पुलिसकर्मियों के साथ रात में चेकिंग में लगाना अपने आप में संदेहास्पद है। जबकि तुपुदाना ओपी में 8-10 और पुलिसवाले मौजूद थे।उन्होंने कहा कि ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते गौ तस्कर, तस्करी करते हैं, सबसे पहले बांसजोरा चेकपोस्ट पड़ता है। हर रोज यहां से तस्कर बच निकलते हैं। अब ये कैसे विश्वास किया जाए, कि यहां की पुलिस को कुछ पता ही नहीं। यह तो सरासर मामले में संलिप्तता को दर्शाता है। प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, तारिक इमरान भी उपस्थित थे।