झारखंड:  जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम कैंसिल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड गवर्नमेंट ने स्टेट के 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम को कैंसिल दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

झारखंड:  जैक की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम कैंसिल, सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने स्टेट के 10वीं और 12वीं बोर्ड की एग्जाम को कैंसिल दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कॉन्सिल द्वारा इस सेशन में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं के एग्जाम को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।

सीएम चीफ सेकरेटरी, एजुकेशन सेकरेटरी सहित सीनीयर अफसरों से विचार विमर्श किया था। राजानीतिक दलों के व अभिभावकों की ओर से एग्जाम कैंसिल किये जाने की मांग की जा रही थी।सीएम ने इसपर लगातार मंथन के बाद फैसला लिया है।

गवर्नमेंट की ओर से जैंक की 10वीं 12 वीं बोर्ड की एग्जाम कैंसिल करने दिये जाने गुरुवार की शाम नोटफिकेशन जारी कर दी गयी है। गवर्नमेंट के फैसले से स्टेट में मैट्रिक-इंटर के लगभग साढ़े सात लाख स्टूडेंट्स को अब एग्जाम नहीं दनी होगी। इसमें मैट्रिक में 4.32 लाख और इंटर में 3.31 लाख स्टूडेंट्स हैं।  

कई स्टेट ने पहले ही बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई और ICSE ने भी 10 वीं 12 वीं बोर्ड एग्जामस कैंसिल कर दिया है।सीबीएसइ, आईसीएसइ बोर्ड की ओर से रिजल्ट के लिए मार्किंग स्कीम जारी करने के साथ प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई स्टेट ने बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने की घोषणा की है।इसके बाद बाद से झारखंड में भी बोर्ड एग्जामस कैंसिल करने की लगातार मांग उठ रही थी।