झारखंड: रांची में पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौत

झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी एरिया के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को गाड़ी से कुचल दिया। मौके पर ही एसआइ की मौत हो गयी। 

झारखंड: रांची में पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर को कुचला, मौत
  • सिमडेगा से आ रहे थे तस्कर
  • परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा- काम के दबाव में थी

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी एरिया के हुलहुंडू में वाहन चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को गाड़ी से कुचल दिया। मौके पर ही एसआइ की मौत हो गयी। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता: धर्मतल्ला में जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर
गाड़ी से कुचले जाने के बाद 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पशु तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया है।बताया जाता है कि पशु तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली थी। सिमडेगा पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया,लेकिन पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया।  इसकी सूचना गुमला कामडारा पुलिस को दी। पुलिस ने वहां बेरियर लगाया लेकिन ड्राइवर ने उसे तोड़कर भाग गया। तोरपा पुलिस ने बेरियर लगाया तो वहां भी तोड़कर भाग गया। खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग लगाया तो वहां से चकमा देकर पशु तस्कर दूसरे रास्ते से रांची की ओर भागे। 

सिमडेगा पुलिस ने रांची पुलिस को पशु तस्करों की सूचना दी। रांची पुलिस ने खूंटी रांची बोर्डर के तुपुदाना ओपी एरिया के हुलहुन्दू के पास चेकिंग लगाया। पुलिस को बुधवार की तड़के लगभग तीन बजे हाइ स्पीड में एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा।चेकिंग पोस्ट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो गाड़ी रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दिया और भागने लगा। महिला एसआइ की मौके पर मौत हो गई।पशु तस्कर का ड्राइवर ने वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस पेट्रोलिंग टीमं ने पीछा किया,लेकिन हाइ स्पीड में रिंग रोड की ओर से भाग निकला। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा- काम के दबाव में थी संध्या
सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो के मामा निमेश तिर्की ने बताया कि मेरी भांजी को शहीद का दर्जा मिले। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब थाना प्रभारी को पता था अपराधी को पकड़ना है तब सिर्फ दो कांस्टेबल के साथ एक महिला अफसर को रात को कैसे भेज दिया।संध्या टोपनो के भाई अजीत ने तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। परिवार वालों ने संध्या की मौत का जिम्मेवार थानेदार को ठहराया है। परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि संध्या को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है। जब इसकी शिकायत भी की गई तो उस पर और कड़ाई कर दी गई।