झारखंड: IPS अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिली प्रमोशन, बनाये गये डीजी ट्रेनिंग  

झारखंड कैजर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता को गुरुवार को डीजी रैंक में प्रोमोशन मिल गई। प्रमोशन के साथ ही अनुराग गुप्ता को डीजी ट्रेनिंग के पद पर पोस्टिंग किया गया है।

झारखंड: IPS अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिली प्रमोशन, बनाये गये डीजी ट्रेनिंग   

रांची। झारखंड कैजर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता को गुरुवार को डीजी रैंक में प्रोमोशन मिल गई। प्रमोशन के साथ ही अनुराग गुप्ता को डीजी ट्रेनिंग के पद पर पोस्टिंग किया गया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: हाईकोर्ट से एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव को चिरूडीह कांड में मिली बेल, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ

इससे पहले अनुराग गुप्ता एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पोस्टेड थे। गवर्नमेंट की ओर से  अनुराग गुप्ता को प्रमोशन व नयी पोस्टिंग की नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।

डीजी रैंक में प्रमोशन की अनुशंसा, 26 माह का बकाया वेतन भुगतान का जारी किया हुआ था आदेश

पिछले दिनों चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रमोशन कमेटी की बैठक में एडीजी को अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रमोशन देने की अनुशंसा की गयी थी।  अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में  प्रमोशन दिये जाने से संबंधित फाइल अब सीएम हेमंत सोरेन के पास भेजी गयी। सीएम की सहमति मिलते ही उन्हें प्रमोशन देने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। झारखंड कैंडर के 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता वर्तमान में झारखंड पुलिस के एडीजी ट्रेनिंग थे। उनसे एक बैच जूनियर 1991 बैच केआइपीएस अफसर डीजी ए. नटराजन 31 मई को रिटयर हो चुके हैं। इस कारण डीजी रैंक में एक पोस्ट रिक्त है। इस पोस्ट को भरने के लिए चीफ सेकरटेरी की अध्यक्षता में प्रमोशन कमेटी की हुई बैठक अनुराग गुप्ता को प्रमोट करने का  निर्णय लिया गया।
हार्स ट्रेडिंग मामले में गवर्नमेंट ने किया था सस्पेंड
झारखंड की हेमंत गवर्नमेंट हार्स ट्रेडिंग मामले में एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरु की गयी थी। सस्पेंड व प्रोसिडिंग चलने के कारण प्रमोशन कमेटी की पिछली बैठक में अनुराग गुप्ता को प्रमोशन नहीं मिली थी। इनके बैच के आइपीएस अफसर अनिल पाल्टा के अलावा इनके एक बैच जूनियर ए. नटराजन को डीजी रैंक में प्रोमेशन मिली थी। डिपार्टमेंट प्रोसिडिंग में क्लीन चीट मिलने के बाद व सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के सस्पेंशन मुक्त करने संबंधित स्टेट गवर्नमेंट को आदेश के बाद अनुराग गुप्ता सस्पेंशन मुक्त हुए। इसके बाद उन्हें एडीजी ट्रेनिंग के पोस्ट पर पोस्टिंग दी गयी।आइपीएस अनुराग गुप्ता लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए गवर्नमेंट ने अनुमति मांगी है।