पलामू: ACB ने विश्रामपुर के एमओ को तीन हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट, पीडीएस डीलर से ले रहा था रिश्वत

एसीबी पलामू की प्रमंडलीय टीम ने गुरूवार को मेदिनीनगर के विश्रामपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। एमओ रेड़मा स्थित प्रीमियम कोचिंग केंद्र में एक वार्ड डीलर से विभागीय कार्य के एवज में रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने कोचिंग संचालक शुभम तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया है।

पलामू: ACB ने विश्रामपुर के एमओ को तीन हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट, पीडीएस डीलर से ले रहा था रिश्वत

पलामू। एसीबी पलामू की प्रमंडलीय टीम ने गुरूवार को मेदिनीनगर के विश्रामपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निलेश रंजन तिवारी को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। एमओ रेड़मा स्थित प्रीमियम कोचिंग केंद्र में एक वार्ड डीलर से विभागीय कार्य के एवज में रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने कोचिंग संचालक शुभम तिवारी को भी अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: IPS अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिली प्रमोशन, बनाये गये डीजी ट्रेनिंग  

पलामू एसीबी की घूसखोर अफसर घूसखोर के खिलाफ पिछले 48 घंटों में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले मंगलवार को मनातू के पंचायत सेवक मिथिलेश सिंह को भी घूस लेते हुए दबोचा गया था।प्रभारी एमओ ने विभागीय कार्रवाई में एक वार्ड डीलर रिश्वत की मांग की गथी। इसके लिए रेड़मा के कोचिंग केंद्र बुलाया गया था। आवेदक वार्ड डीलर रिश्वत नहीं देना चाहता था।

डीलर ने एमओ के खिलाफ एसीबी की प्रमंडलीय ऑफिंस में  कंपलेन की थी। एसीबी की जांच में एमओ के खइलाफ आरोप को सही पाया गया। इसके बाद एसीबी में धावा दल का गठन किया गया। एसीबी टीम गुरूवार को 10 बजे घूस लेते लेते हुए एमओ व उसके सहयोगी कोचिंग संचालक को अरेस्ट कर लिया। दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।