झारखंड: साहिबगंज में फरजी थानेदार अरेस्ट, गया जेल,स्टोन डस्ट गाड़ी से कर रहा था वसूली

साहिबगंज-गोविंदपुर मेन रोड पर बरहेट पुलिस स्टेशन एरिया के सोनाजोड़ी में गुरुवार की शाम फर्जी थानेदार रौबिन मंडल (पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा) को अरेस्ट किया गया। एफआइआर दर्ज कर आरोपी  को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। 

झारखंड: साहिबगंज में फरजी थानेदार अरेस्ट,  गया जेल,स्टोन डस्ट गाड़ी से कर रहा था वसूली
फरजी थानेदार गया जेल।

साहिबगंज। साहिबगंज-गोविंदपुर मेन रोड पर बरहेट पुलिस स्टेशन एरिया के सोनाजोड़ी में गुरुवार की शाम फर्जी थानेदार रौबिन मंडल (पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा) को अरेस्ट किया गया। एफआइआर दर्ज कर आरोपी  को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। 
वह खुद को थानेदार बताकर स्टोन डस्ट लदे ट्रक ड्राइवर रंजन कुमार साह से पैसे की मांग कर रहा था। शक होने पर ट्रक ड्राइवर ने बरहेट पुलिस स्टेशन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे टाटा सूमो गाड़ी समेत अरेस्ट कर लिया। इस मामले में रंजीत कुमार भगत के बयान पर चार लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। अन्य तीन के नाम व ठिकाना भी पुलिस को मिल गये हैं। 
क्या है मामला
गोड्डा का रहनेवाला ट्रक ड्राइवर रंजन कुमार साह स्टोन डस्ट लेकर बोरियो की ओर आ रहा था। सोनाजोड़ी में सुमो के साथ खड़े चार लोगों ने ट्रक को रोककर बरहेट थाना प्रभारी रंजीत कुमार भगत के रूप में अपना परिचय दिया। पैसे की मांग की। शक होने पर रंजन ने बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार को मामले की जानकारी दी। इसके बाद थाना प्रभारी गौरव कुमार, एएसआइ उदय शर्मा व अन्य पुलिस अफसरों के साथ मौके पहुंचे। पुलिस को देखकर से तीन युवक भाग निकले। रौबिन मंडल पकड़ा गया।