Jharkhand : झारखंड के आठ IPS अफसरों को मिला एडीशनल चार्ज
झारखंड के आठ आईपीएस अफसरों को एडीशनल चार्ज दिया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। धनबाद के सिटी एसपी को मिला एसआरपी का एडीशनल चार्ज।

रांची। झारखंड के आठ आईपीएस अफसरों को एडीशनल चार्ज दिया गया है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। धनबाद के सिटी एसपी को मिला एसआरपी का एडीशनल चार्ज।
यह भी पढ़ें:Ghazipur Love Jihad Case : हिंदू युवती को बहलाकर मंदिर में की शादी, लव जिहाद केस में आरोपी सद्दाम पकड़ाया
जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप को 1 कमांडेंट का एडीशनल चार्ज दिया गया है। धनबाद के रुरल एसपी कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट के एडीशनल चार्ज में रहेंगे। सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 के भी एडीशनल चार्ज में रहेंगे।
चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 का एडीशनल चार्ज मिला है। गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी एडीशनल चार्ज संभालेंगे। गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 के एडीशनल चार्ज व जमशेदपुर रूरल एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अफसरों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।
पूर्व में गृह विभाग ने कैंसिल कर दिया था आदेश
झारखंड सरकार ने डीजीपी द्वारा आठ आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार देने के मामले को गंभीरता से लिया था। इसे लेकर गृह विभाग ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही कहा था कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो। गृह विभाग ने 10 जून को डीजीपी ऑफिस से जारी उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें आठ आइपीएस अफसरों को एडीशनल चार्ज सौंपा गया था।