Jharkhand:  Ranchi Land Scam में कोर्ट में पुलिस की पोल खोलेगी ED, कई ब्यूरोक्रैट्स व लीडर जांच की जद में

झारखंड की राजधानी रांची में Land Scam Case की जांच कर रही ED स्पेशल कोर्ट में रांची पुलिस की जांच की पोल खोलेगी। ED कोर्ट को बतायेगी कि कैसे रांची के सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मामले की जांच में घोर लापरवाही बरती है। जालसाजी के इतने बड़े मामले में पुलिस ने सतही जांच करके ही कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी दे दी।

Jharkhand:  Ranchi Land Scam में कोर्ट में  पुलिस की पोल खोलेगी ED, कई ब्यूरोक्रैट्स व लीडर जांच की जद में

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में Land Scam Case की जांच कर रही ED स्पेशल कोर्ट में रांची पुलिस की जांच की पोल खोलेगी। ED कोर्ट को बतायेगी कि कैसे रांची के सदर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मामले की जांच में घोर लापरवाही बरती है। जालसाजी के इतने बड़े मामले में पुलिस ने सतही जांच करके ही कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट भी दे दी।

ED ने पुलिस जांच की खामियों को किया इंगित

ED एवीडेंस के साथ कोर्ट को बतायेगी कि जमीन घोटाले के इस केस में कितना दम था। कितनी बड़ी जालसाजी उजागर हुई है। ED ने सदर पुलिस स्टेशन के जिस केस में जालसाजी के बड़े मामले को पकड़ा है, उस केस को फिर से जांच करने के लिए रांची पुलिस को पत्र लिखा है। ED ने जांच की कमियों को इंगित करते हुए उसे फिर से देखने को कहा है।

 आज समाप्त हो रही है सातों आरोपियों की रिमांड

जमीन घोटाले में ईडी द्वारा रिमांड पर लिये गये सभी सातों आरोपियों की चार दिनों की रिमांड बुधवार को समाप्त हो जायेगी। इसके बाद ईडी के अफसर सातों को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश करेंगे। इनमें से कुछ को ज्यूडिशियल कस्टडी में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार में भेजने का आग्रह करेंगे। कुछ की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन देंगे।

 ईडी ऑफिस में दूसरे दिन शिकायतों का लगा अंबार

ईडी ऑफिस में लगातार दूसरे दिन भी जमीन घोटाले से संबंधित कंपलेनपहुंचीं हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को लगभग शिकायतें पहुंचीं। इन शिकायतों में धनबाद सहित दूसरे दूर-दराज क्षेत्रों की भी शिकायतें शामिल थीं।

बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले के उजागर होने की संभावना

कंपलेन करने वालों का आरोप था कि उनकी जमीन को भी फर्जी कागजात बनाकर आरोपियों ने बेच डाली है। ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल ऑफिस में शिकायतों की झड़ी लग गई है। ईडी इन सभी शिकायतों का अध्ययन कर रही है। ईडी के अफसरों को संभावना है कि इन शिकायतों की जांच से राज्य में बड़े जमीन घोटाले उजागर होंगे। 

स्टेट के विभिन्न क्षेत्रों आ रहीं शिकायतें

रांची में जमीन घोटाले में जालसाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने वाली ईडी ऑफिस में अब शिकायतों की झड़ी लग गई है। हाल के दिनों में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद लोगों का झारखंड पुलिस से विश्वास उठने लगा है।हालात ऐसे हैं कि ईडी के ऑफिस में रांची सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हुए जमीन घोटाले मामले में शिकायतें पहुंचने लगी हैं। अब ईडी उन सभी शिकायतों पर झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर से जानकारी मांगेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। पिछले एक वीक से चल रही कार्रवाई के बाद ईडी के प्रति लोगों में एक उम्मीद जगी है कि उन्हें भी न्याय मिलेगा। उनकी जमीन का फर्जी पेपर बनवाने वाले भी अरेस्ट होंगे। पिछले एक वीक दिनों से ईडी लगातार नई जानकारियां हासिल कर रही है।

जमीन घोटाले के कई और मामले आ सकते हैं सामने

सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन व रांची पुलिस स्टेशन एरिया में चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन के मामले में जालसाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा कर चुकी ईडी को उम्मीद है कि राज्य में जमीन घोटाले में बड़े-बड़े खेल हुए हैं।

पुलिस दर्ज नहीं करती एफआईआर

कंपलेन करने वालों ने ईडी को दिये गये आवेदन में कहा कि उन्होंने कई बार जालसाजी को लेकर आवाज उठाई। उनलोगों ने पुलिस में कंपलेन करने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनकी कंपलेन नहीं दर्ज की।

रांची के एक्स डीसी छवि रंजन को ईडी ने किया समन

रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने रांची के एक्स डीसी आइएएस अफसर छवि रंजन को समन जारी किया है। छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी ने रांची के जोनल ऑफिस में बुलाया है। ईडी आईएएस छवि रंजन से रांची में जमीन घोटाले के मामले में यह जानकारी लेगी कि उन्होंने किस परिस्थिति में विवादित जमीन मामले में रजिस्ट्री का आदेश दिया था।

कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदिप मिश्रा को भी समन

इसी मामले में कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदिप मिश्रा को भी ईडी ने समन कर दिया है।उन्हें भी आगामी दो मई को रांची स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दोनों अफसरों से जमीन घोटाले में की गई जालसाजी के संबंध में ईडी जानकारी लेगी।

 ईडी ने आईएएस छवि रंजन के 22 ठिकानों पर की थी रेड

ईडी 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर सहित कुल 22 ठिकानों पर रेड की थी। इस रेड में ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें और सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे। इसमें हेराफेरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 भानु प्रसाद समेत सात लोग अरेस्ट

ईडी इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में भानु प्रसाद और कुछ जमीन माफिया भी अरेस्ट हुए थे।इनके आवास से जाली डीड बनाने के सामान, डिजिटल डिवाइस और फर्जी स्टांप मिले थे, जिससे अंग्रेज के जमाने के भी डीड बन जाते थे। सभी आरोपी रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है।

 यह है मामला

ईडी रांची में सेना के कब्जे वाली बरियातू की 4.55 एकड़ जमीन और सदर थाना क्षेत्र में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही है। ईडी ने दोनों ही विवादित जमीन मामले में बड़ी जालसाजी पकड़ा है। मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ से लेकर गलत दस्तावेज पर रजिस्ट्री का मामला भी उजागर किया है। ऐसे और भी जमीन का मामला ईडी के सामने आया है, जिसपर आईएएस छवि रंजन से ईडी पूछताछ करेगी। बंगाल के रजिस्ट्री कार्यालय में जालसाजों की कितनी पकड़ थी। कैसे वहां रजिस्ट्री होती है। जालसाजों को मूल दस्तावेज कैसे मिले, किस तरह जाली कागजात बनाया गया। पूर्व में ईडी ने उक्त ऑफिस से दस्तावेजों का सत्यापन भी करवाया था, जिसमें जालसाजी पकड़ी गई थी। ईडी अब इस मामले में ईडी त्रिदिप मिश्रा से विस्तार से जानेगी। उन्हें दो मई को रांची बुलाया गया है।