झारखंड: ED ने इलिगल माइनिंग से अर्जित किये गये 36.58 करोड़ किया जब्त

ईडी ने झारखंड में इलिगल माइनिंग से जुड़े मनी लॉंड्रिग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य के बैंक अकाउंट्स में जमा 36.58 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। इनमें रेड के दौरान जब्त किये गये 11.88 करोड़ कैश भी शामिल है।

झारखंड: ED ने इलिगल माइनिंग से अर्जित किये गये 36.58 करोड़ किया जब्त

रांची। ईडी ने झारखंड में इलिगल माइनिंग से जुड़े मनी लॉंड्रिग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य के बैंक अकाउंट्स में जमा 36.58 करोड़ रुपये कैश जब्त की है। इनमें रेड के दौरान जब्त किये गये 11.88 करोड़ कैश भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:बिहार: RJD के बाहुबली MLA अनंत सिंह की विधायकी खत्म, कोर्ट से मिली है 10 साल की सजा

ईडी ने उक्त  कार्रवाई आठ जुलाई को राज्य के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर रेड के बाद की है। ईडी ने रेड में कई दस्तावेज और इलिगल माइनिंग से अर्जित किये गये बिना हिसाब की 11.88 करोड़ रुपये की कैश जब्त की थी। ईडी की ओर से डारी एक बयान में कहा गया है कि 11 करोड़ कैस समेत विभिन्न बैंक अकाउंट्स में जमा 36.58 करोड़ रुपये पीएमएलए के तहत जब्त की गई है।बयान में कहा गया कि अवैध रूप से संचालित किये जा रहे पांच स्टोन क्रशर और इतनी ही संख्या में आर्म्स के कारतूस भी जब्त किये गये।

ईडी ने कहा, ''विभिन्न व्यक्तियों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेजों सहित जांच के दौरान एकत्र किये गये सबूतों से पता चला है कि जब्त की गई नकदी/बैंक बैलेंस वन क्षेत्र सहित साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे इलिगल माइनिंग से प्राप्त हुआ।'' ईडी ने कहा कि इन रेड के दौरान कथित इलिगल माइनिंग से अर्जित 100 करोड़ रुपये की आय का भी पता चला। 
उल्लेखनीय है कि ईडी मई महीने में पीएमएल एक्ट के तहत मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों पर रेड की थी। इनमें आएएस अफसर सह तत्कालीन माइंस एंड इंडस्ट्री सेकरटेरी पूजा सिंघल, उनके बिजनसमैन हसबैंड अभिषेक झा,सीए सुमन कुमार के ठिकानों पर रेड की गयी थी। सीए सुमन के ठिकानों  19.76 करोड़ रुपये कैश जब्त किये गये थे। तलाशी लिए गए परिसरों में आईएएस पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के आवास शामिल थे. इस मामले में भी विभिन्न व्यक्तियों के बयानों और तलाशी के दौरान जमा किये सबूतों से पता चला कि जब्त कैश का बड़ा हिस्सा इलिगल माइनिंग से प्राप्त हुआ था। यह राशि ब्यूरोक्रैट्स नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंधित था। इस मामले में पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार को अरेस्ट किया था। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।ईडी ने सिंघल और अन्य के खिलाफ इस महीने रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया।

कब-कब कितनी राशि की गई जब्त
1. छह मई को आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके सहयोगि यों से जुड़े 36 ठिकानों पर ईडी ने रेड की थी। इस दौरान ईडी ने सीए के पास से 19.76 करो ड़ रुपये कैश जब्त किया था।
2. आठ जुलाई  को ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी व बरहड़वा के 19 ठिकानों पररेड के दौरान 5.34 करोड़ रुपये कैस जब्त किया।
3. सीएम हेमंत सोरेन के के बरहेट वि धा नसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव व उनके सहयोगियों के 37 बैंक अकाउंट में जमा 36.58 करोड़ रुपये केश को जब्त किया । इनमें 11 लाख से ज्यादा कैश भी शामिल हैं। 
पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से पूछताछ
ईडी साहिबगंज के बड़हरवा स्थित टेंडर विवाद केस में मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही है। ईडी टीम ने  गुरुवार व शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतनिधि पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से रांची स्थित ऑफिस में लंबी पूछताच की थी।  दाहू यादव गंगा नदी पर मालवाहक जहाज का संचालन करते हैं।  वे साहिबगंज में जमीन व होटल व्यवसाय से भी जुड़े हैं। पंकज मिश्रा को भी शुक्रवार को रांची स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन वे बीमार होने के चलते ईडी ऑफिस नहीं पहुंच सके थे। वे अभी साहिबगंज में इलाजरत हैं। हॉस्पिटल से छुट्टी मि लते ही ईडी टीम उनसे पूछताछ करेगी। ईडी ने दाहू यादव से उनके पंकज मि श्रा के रि श्ते के
बारे में जानकारी ली है, कब से व कैसा संबंध रहा है, इसकी भी जानकारी ली है। गंगा नदी पर मालवाहक जहाज के संचालन व अवैध स्टोन चिप्स के कारोबार पर भी ईडी ने विस्तार से जानकारी ली है।