Jharkhand: सीपी राधाकृष्णन ने गवर्नर के पद और गोपनीयता की ली शपथ

झारखंड के नये गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गेरुआ रंग का कुर्ता धारण कर पहुंचे गवर्नर ने शपथ लेने के बाद सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया।

Jharkhand: सीपी राधाकृष्णन ने गवर्नर के पद और गोपनीयता की ली शपथ
  • स्टेट का विकास पहली प्राथमिकता

रांची। झारखंड के नये गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गेरुआ रंग का कुर्ता धारण कर पहुंचे गवर्नर ने शपथ लेने के बाद सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया।
हमारा मूल मकसद झारखंड का विकास

हाई-टी के बाद गवर्नर सीधे मंच पर आये। वहां पहले से मौजूद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मूल मकसद झारखंड का विकास है। राज्यवपाल ने कहा कि विकास के बगैर गरीबी का विनाश, गरीबी का खात्मा नहीं हो सकता।उन्होंनने कहा कि राज्य से गरीबी के खात्मे के लिए विकास से बेहतर कोई उत्तर नहीं है। यही कारण है कि हम लोग आपस में मिलकर स्वास्थ्य, और आधारभूत संरचनाओं और आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

'गरीबी को खत्म किये बगैर नहीं हो सकती विकास की बात'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा और जलापूर्ति जैसी समस्याओं का निदान शीघ्र ही करने की कोशिश की जा रही है। गरीबी को खत्म किए बगैर विकास की बात नहीं हो सकती। 
धरती आबा को नमन करने उलिहातू पहुंचे गवर्नर

झारखंड के गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्णन शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने उनकी जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे। गवर्नर के साथ उनकी पत्नी एवं केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डा. एल मुरूगन भी थी।  हेलीकॉप्टर से उलिहातू पहुंचने के बाद राज्यपाल सीधे बिरसा की जन्मस्थली बिरसा ओड़ा गये।  वहां बिरसा की प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद बिरसा के वंशज सुखराम मुंडा सहित अन्य सदस्यों से वहां मुलाकात भी की।
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्या़र्पण किया
बिरसा ओड़ा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल वहां से कुछ दूरी पर अवस्थित बिरसा कॉम्पालेक्स गए और भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।मौके पर पत्रकारों से संक्षिप्त बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आजादी के लिए महज 25 वर्ष की आयु में ही अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले बिरसा मुंडा जैसे महान बलिदानियों के कारण ही आज हम आजाद हैं। राज्यपाल ने कहा कि यह मेरा पहला अनुभव है, यहां के लोग काफी सीधे हैं। हम उनके लिए सब कुछ करेंगे। इसके पूर्व उलिहातू पहुंचने पर राज्यपाल को जिला प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पारंपरिक रीति-रिवाज से राज्यपाल का किया गया स्वागत
मौके पर बिरसा मुंडा के वंशजों एवं सखी मंडल की दीदियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज से राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। राज्यपाल के आगमन को लेकर बिरसा ओड़ा और बिरसा कॉम्पयलेक्स की साज-सज्जा फूलों से की गई थी।राज्यपाल के स्वागत के लिए ग्रामीण भी उत्साहित रहे। दूसरी ओर राज्यपाल के उलिहातु आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। उलिहातू के साथ ही आसपास क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। लगभग एक घंटे तक उलिहातू में रहने के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से वापस रांची लौट गये।

झारखंड में अब तक के गवर्नर और उनका कार्यकाल
प्रभात कुमार – 15 नवंबर से 3 फरवरी 2002

वीसी पांडेय – 04 फरवरी से 14 जुलाई 2002 (अतिरिक्त प्रभार)

एम. रामा जोइस – 15 जुलाई 2002 से 11 जून 2003

वेद मारवाह – 12 जून 2003 से 9 दिसंबर 2004

सैयद शिब्ते रजी – 10 दिसंबर 2004 से 23 जुलाई 2009

के. शंकरनारायण – 26 जुलाई 2009 से 21 जनवरी 2010

एम.ओ.एच फारूक – 22 जनवरी 2010 से 3 सितंबर 2011

डा. सैयद अहमद – 4 सितंबर 2011 से 17 मई 2015

द्रौपदी मुर्मू – 18 मई 2015 से 13 जुलाई 2021

रमेश बैस – 14 जुलाई, 2021 से 17 फरवरी 2023