झारखंड: नक्सलियों से एनकाउंटर में शहीद डिप्टी कमांडेंट को CM ने दी श्रद्धांजलि, मुंगेर में होगा अंतिम संस्कार

लातेहार में मंगलवार को नक्सकलियों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद हुए बीएसएफ के डिप्टीट कमांडेंट राजेश कुमार का बुधवार को  बिहार के मुंगेर में  अंतिम संस्कागर किया जायेगा। पार्थिव शरीर को चौपर से बिहार ले जाया गया है। इससे पूर्व आज बुधवार को रातू के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर हेडक्वार्टर कैंपस में शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी गई।

झारखंड: नक्सलियों से एनकाउंटर में शहीद डिप्टी कमांडेंट को CM ने दी श्रद्धांजलि,  मुंगेर में होगा अंतिम संस्कार

रांची। लातेहार में मंगलवार को नक्सकलियों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद हुए बीएसएफ के डिप्टीट कमांडेंट राजेश कुमार का बुधवार को  बिहार के मुंगेर में  अंतिम संस्कार किया जायेगा। पार्थिव शरीर को चौपर से बिहार ले जाया गया है। इससे पूर्व आज बुधवार को रातू के टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर हेडक्वार्टर कैंपस में शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर राजेश की पत्नीे, बच्चेे व अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।

मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय, स्कूलों में शुरू होगी प्रधानमंत्री पोषण योजना, निर्यात के क्षेत्र में बड़े एलान

सीएम हेमंत सोरेन जगुआर हेडक्वार्टर डिप्टीर कमांडेंट को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजेश की पत्नीे व परिजनों से बातचीत की। सीएम ने ईश्वर से शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की कामना की। मौके पर एमपी संजय सेठ, चीफ सेकरटेरी सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सीएमत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य अफसरों ने भी शहीद कमांडेंट राजेश कुमार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने शहीद कमांडेंट राजेश कुमार की पत्नी एवं पुत्र सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दी। शहीद का पार्थिव शीरर चौपर से मुंगेर भेजा गया। इसके बाद उनके परिजनों को लेकर दूसरे चौपर ने उड़ान भरी।

पोस्टमार्टम में दो गोली लगने की पुष्टि

शहीद डिप्टी कमांडेंट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उन्हें दो गोलियां लगी थी। एक गोली दाहिनी तरफ छाती में लगी और बायीं तरफ से निकली। इसी गोली से हृदय और फेफड़ा क्षतिग्रस्त हुआ। इसके चलते डिप्टी कमांडेंट राजेश की मौके पर ही मौत हुई। दूसरी गोली दाहिने जांघ में आरपार होकर निकल गई।

मारे गये नक्सली की पहचान
एनकाउंटर में मारे उग्रवादी की पहचान हो गई है। उसका नाम कुंदन कुमार लेस्लीगंज के जेठा गांव निवासी है। पुलिस का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, जिला पुलिस बल के जवान इसमें शामिल हैं। सलैया, डोमाखाड़, कोने, ओरया समेत कई गांव और जंगलों में भारी संख्या में पुलिस टीम ऑपरेशन चला रही है।