Jharkhand : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म में भावुक हुए CM हेमंत, मुंडन के समय छलक पड़े आंसू

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दशकर्म संस्कार संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परिजनों संग परंपरागत रीति से मुंडन कराया और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

Jharkhand : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म में भावुक हुए CM हेमंत, मुंडन के समय छलक पड़े आंसू
पिता की याद में हेमंत के आंख से निकले आंसू।
  • हेमंत सोरेन ने पूरे परिवार संग कराया मुंडन

रामगढ़। झारखंड के जननायक,एक्स सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन ने दशकर्म की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान दोपहर बड़का नाला घाट में हेमंत सोरेन ने आदिवासी रीति-रिवाज से चूल मुंडन की रस्म पूरी की।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संस्कार भोज आज, नेमरा में उमड़ेगा जनसैलाब, मेन्यू में दही-चूड़ा-गुड़ व मांस-भात

सीएम हेमंत के भाई व दुमका के एमएलए बसंत सोरेन, दोनों पुत्र, भतीजे सहित परिवार के सभी पुरुषों ने सीएम के साथ चूल ने घाट में चूल मुंडन किया। दशकर्म संस्कार के बाद सीएम हेमंत ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के विधान के साथ-साथ परिजनों संग चर्चा की।

रीति रिवाजों के मुताबिक श्राद्ध से पहले हेमंत सोरेन ने भी अपना सिर मुंडवा लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इससे जुड़ी कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। हेमंत सोरेन ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, दशकर्म। झारखंडी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित। झारखंड
राज्य के निर्माता वीर दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! वीर दिशोम गुरू शिबू सोरेन जिंदाबाद!

इससे पहले हेमंत सोरेन ने रामगढ़ जिले के नेमरा में धार्मिक मान्यता, संस्कारों और स्थानीय परंपरा के अनुरुप बाबा को भोजन परोसे जानेकी रस्म निभायी थी। यह एक ऐसा रस्म -रिवाज है, जिसमें दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्धकर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि- विधान और परंपरा के अनुरुप इसे निभाया जाता है।
दिशोेम गुरु के श्राद्ध संस्कार की सभी तैयारियां पूरी
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में दिशोम गुरू शिबू सोरेन के श्राद्ध संस्कार की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है। पूरा आयोजन पांरपरिक रीति रिवाजों और स्थानीय मान्यता के अनुसार होगा।  इसमें खान-पान की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक, हर चीज का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इस बीच
इस बीच शिबू सोरेन के श्राद्ध के लिए गांव नेमरा में बड़े तर पर तैयारी की गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संस्कार भोज के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा तीन बड़े पार्किंग थल बनाये गये हैं। जहां से लोगों के आनेजाने के लिए 300 से ज्यादा ई रिक्शा की व्यवस्था की गयी है।