झारखंड: CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं, अब AG ने खोली माइंस लीज की फाइलें

माइंस लीज प्रकरण व आइएएस अफसर पूजा सिंघल की अरेस्टिंग के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब एजी ने सीएम हेमंत सोरेन के अपने नाम पर माइंस लीज आवंटन मामले की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं, अब AG ने खोली माइंस लीज की फाइलें

एजी ने रांची डीसी आफिस में सीएम को आवंटित माइंस लीज से संबंधित दस्तावेजों की शुरु किया जांच
रांची। माइंस लीज प्रकरण व आइएएस अफसर पूजा सिंघल की अरेस्टिंग के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। अब एजी ने सीएम हेमंत सोरेन के अपने नाम पर माइंस लीज आवंटन मामले की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

झारखंड: सरकारी गवाह बनेंगे IAS अफसर पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा? ED को बताये राज, सौंपे एवीडेंस 
सोर्सेज के अनुसार एजी ऑफिस के अफसरों ने रांची में डीसी आफिस स्थित डीएमओ ऑफिस से अनगड़ा में सीएम को आवंटित माइंस लीज से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। एजी के अफसर कई फाइल अपने साथ ले गये हैं। डिपार्टमेंटल सोर्सेज ने  बताया कि एजी आवंटन प्रक्रिया और फिर इसके रद होने तक के मामलों की कड़ियों को जोड़कर देखने जा रहे हैं। इस मामले में सीएम की ओर से दलील दी गई थी कि जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि माइनिंग का आवंटन गलत और अनैतिक है, उन्होंने इसे लौटा दिया। हलांकि मामले की जांच चल रही है। 

माइंस लीज आवंटन मामले में अब जांच आगे बढ़ती जा रही है। इस मामले की जांच से एजी स्टेट में माइनिंग लीज के आवंटन और इसकी पूरी प्रक्रिया की पड़ताल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अन्य जिलों में माइनिंग की जांच भी एजी की टीम कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच ईडी पहले से ही कर रही है।