झारखंड: पलामू के डीसी ने सगे संबंधियों का आवंटित किये माइनिंग लीज: दीपक प्रकाश

झारखंड में ईडी की जांच के बीच माइनिंग लीज आवंटन से जुड़े नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। अब झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू के डीसी शशि रंजन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने साइन से सगे संबंधियों को माइनिंग लीज आवंटित किए। प्रकाश ने रविवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में इससे संबंधित दस्तावेज भी मीडिया के साथ शेयर किए। 

झारखंड: पलामू के डीसी ने सगे संबंधियों का आवंटित किये माइनिंग लीज: दीपक प्रकाश

रांची। झारखंड में ईडी की जांच के बीच माइनिंग लीज आवंटन से जुड़े नये-नये मामले सामने आ रहे हैं। अब झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू के डीसी शशि रंजन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने साइन से सगे संबंधियों को माइनिंग लीज आवंटित किए। प्रकाश ने रविवार को बीजेपी स्टेट हेडक्वार्टर में इससे संबंधित दस्तावेज भी मीडिया के साथ शेयर किए। 

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ीं, अब AG ने खोली माइंस लीज की फाइलें

पलामू डीसी बतायें, कौन हैं रणधीर पाठक और अंजना चौरसिया
दीपक प्रकाश ने कहा कि स्टेट में सीएम ने अपने और अपने करीबियों को ही लीज आवंटित नहीं की बल्कि और को भी लूटने की छूट भी दी। स्टेट के अफसर भी सीएम का अनुसरण करने में पीछे नहीं हैं। जिसमे पलामू के डीसी शशिरंजन भी शामिल हैं।दीपक प्रकाश ने पलामू डीसी पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने संबंधियों को माइनिंगलीज स्वीकृत किए। उन्होने कहा कि डीसी बताएं कि ये मेसर्स जय मां विंध्यवासिनी स्टोन फर्म के नाम पर पलामू जिला के मौजा शाहपुर, थाना नौडीहा बाजार, में खाता संख्या 72 प्लाट नंबर 295, 297, 299, 300, 302, 304 एवं 306 कुल रकबा 4.17 एकड़ में पत्थर खनन, क्रशर प्लांट, स्टोन चिप्स एवं डस्ट के लिए जो लीज आवंटित की गई है वह किसकी है। रणधीर पाठक और अंजना चौरसिया कौन हैं। बीजेपी प्रसिडेंट ने कहा कि अंजना चौरसिया पति अजय कुमार बक्सर की हैं। डीसी यह भी बताएं कि मेसर्स प्राइम स्टोन से जुड़ी स्नेहा कुमारी दरियापुर, जिला मुंगेर की कौन हैं।
JSMDC के अशोक कुमार ने वाइफ के नाम आवंटित कराया माइंस
दीपक प्रकाश ने जेएसएमडीसी में कार्यरत अनुबंध कर्मी अशोक कुमार से जुड़े मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा अशोक कुमार गढ़वा जिला में खनिज निगम का प्रोजेक्ट अधिकारी है। अशोक ने गढ़वा के चिनिया प्रखंड में अपनी वाइफ विद्या शर्मा के नाम 8.47 एकड़ में माइंस आवंटित करा ली।
बीजेपी स्टेट में जनता को सहभागी बनाकर करेगी आंदोलन 
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में पिछले 27 महीनों में भ्रष्टाचार का इतिहास रचा गया है। सीएम से लेकर मिनिस्टर, सेकरेटरी, डीसी, डीएमओ, सहित अनेक अफसर जांच के घेरे में हैं। स्टेट में ईडी की रेड से कई चेहरे बेनकाब हुए है। आज जो मामले उजागर हो रहे इससे संबंधित बातों को बीजेपीने पहले से ही आगाह किया था। ईडी के रेडमें 17.5 करोड़ रुपये कैश मिलना और डेढ़ से दो सौ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज बरामद होना, यह बता रहा कि इसमें झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार पूरी तरह शामिल है। 
उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिए संकल्पित है। पार्टी सभी मुद्दों पर जनता को सहभागी बनाकर आंदोलन करेगी। ऐसे हालात में भाजपा चुप नही बैठ सकती। प्रेस कांफ्रेस में प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और प्रेम मित्तल भी उपस्थित थे।