झारखंड, CM हेमंत सोरेन मिले धनबाद MLA राज सिन्हा , पार्वती कुमारी मौत मामले की CID जांच का आदेश

कोयला राजधानी धनबाद के BCCL पीबी एरिया जीएम ऑफिस के महिला शौचालय में फंदे में लटकी मिली पार्वती कुमारी की मौत की जांच अब CID करेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने मामले की सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया है। धनबाद एमएलए राज सिन्हा के आग्रह पर सीएम ने आदेश दिया है।

झारखंड, CM हेमंत सोरेन मिले धनबाद MLA राज सिन्हा , पार्वती कुमारी मौत मामले की CID जांच का आदेश
  • हेमंत बोले- नहीं होगी कोई लीपापोती

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के BCCL पीबी एरिया जीएम ऑफिस के महिला शौचालय में फंदे में लटकी मिली पार्वती कुमारी की मौत की जांच अब CID करेगी। सीएम हेमंत सोरेन ने मामले की सीआइडी से जांच कराने का आदेश दिया है। धनबाद एमएलए राज सिन्हा के आग्रह पर सीएम ने आदेश दिया है।

आज से 29 मार्च तक बैंक रहेंगे बंद, ने 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल

सीएम ने शुक्रवार को बीजेपी के धनबाद के एमएलए राज सिन्हा के आग्रह पर यह निर्देश होम सेकरेटरी राजीव अरुण एक्का को दिया। सीएम ने होम सेकरेटरी से कहा कि डीजीपी को इस मामले की जांच तत्काल सीआइडी से शुरू कराने को कहें, ताकि पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच हो सके.

परिजनों ने BCCL प्रबंधन पर लगाया मर्डर आरोप

बीजेपी एमएलए राज सिन्हा सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर एक मांग पत्र दिया है। एमएलए ने  कहा कि गत 21 मार्च को पार्वती की ब़ॉडी बीसीसीएल के जीएम ऑफिस के शौचालय में मिला था। परिजन पिछले पांच दिनों से उसके परिजन एवं ग्रामीण आंदोलनरत हैं। बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम ऑफिस के सामने पार्वती की बॉडी  रखा हुआ है। मृतक के परिजन बीसीसीएल मैनेजमेंट पर मर्डर का आरोप लगा रहे हैं। धनबाद एमएलए ने कहा कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। इस पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सरकार इसकी जांच सीआइडी से करायेगी। किसी तरह की लीपापोती नहीं होगी।परिजनों के आरोपों की जांच भी होगी।
.बॉडी के साथ धरना जारी, पांचवें दिन भी नहीं हो सका अंतिम संस्कार

पार्वती कुमारी के पार्थिव शरीर का दूसरी तरफ, पांचवें दिन बाद भी मृत अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। परिजन और ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को प्रशासन एवं बीसीसीएल मैनेजमेटके बीच हुई वार्ता बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गयी। पार्वती की बॉडी को के समक्ष रख कर ग्रामीण धरना दे रहे हैं।उल्लेखनीय है कि पार्वती कुमारी की बॉडी ( 21) मार्च को पीबी एरिया जीएम ऑफिस के महिला शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला था। वह अपने पिता बीसीसीए ल स्टाफ कीर चंद्र महतो क स्पेंड से मुक्त  मुक्त करने की मांग करने गयी थी।
.बीसीसीएल मैनेजमेंट परिजनों से वार्ता को तैयार

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा है कि पार्वती कुमारी के परिजनों से वार्ता को बीसीसीएल मैनेजमेंट तैयार है। रागिनी ने शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की।  सीएमडी ने कहा कि मैनेजमेट पर्वती के परिजनों से वार्ता को तैयार है।उन्होंने बीसीसीएल की एक टीम से भी घटना की जांच कराने की बात कही। वार्ता में जमसं के अरुण पांडेय, बीके झा, अरुण सिंह भी मौजूद थे।रागिनी ने  इस मामले में डीसी संदीप सिंह तथा एसएसपी संजीव कुमार से भी फोन पर बातचीत की। इससे पहले रागिनी सिंह पुटकी पीबी एरिया के जीएम ऑफिस पहुंच धरना दे रहे पार्वती के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिल कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने  परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। हर संभव सहायता करने की बात कही।
आरोपियों को जल्द अरेस्ट करें प्रशासन 

रागिनी ने कहा कि यह एक दुखद और निंदनीय घटना है। पुलिस प्रशासन पार्वती के हत्यारों को प्रशासन शीघ्र अरेस्ट करें। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। मृतक के पिता फकीर चंद महतो या मृतक के भाई अमर महतो को नियोजन देकर दोबारा बहाल करे। दोनों नामजद को तुरंत डिसमिस की जाए।