झारखंड: ATS को बड़ी सफलता, BSF कांस्टेबल समेत पांच अरेस्ट, नौ हजार कारतूस व 14 पिस्टल बरामद

झारखंड एंटी टेरिरिस्ट स्क्वायड (ATS) को देश में नक्सलियों और क्रिमिनल गैंग्स को आर्म्स सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर BSF कांस्टेबल समेत पांच तस्करों को अरेस्ट किया है।

झारखंड: ATS को बड़ी सफलता, BSF कांस्टेबल समेत पांच अरेस्ट, नौ हजार कारतूस व 14 पिस्टल बरामद

रांची। झारखंड एंटी टेरिरिस्ट स्क्वायड (ATS) को देश में नक्सलियों और क्रिमिनल गैंग्स को आर्म्स सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग ठिकानों पर रेड कर BSF कांस्टेबल समेत पांच तस्करों को अरेस्ट किया है।

पांच साल बाद सेंट्रल डेपुटेशन से लौट रहा बिहार का सुपर काप 2006 बैच के IPS अफसर शिवदीप लांडे

एटीएस की कार्रवाई में पंजाब के फिरोजपुर के BSF-116 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल कार्तिक बेहरा के अलावा बिहार के सारण से 114 बटालियन से वीआरएस लेने वाला अरुण कुमार सिंह, MP से कुमार गुरलाल ओचवारे, शिवलाल धवन सिंह चौहान, हिरला गुमान सिंह ओचवारे को दबोचा गया है। इन तस्करों के पास से नौ हजार से ज्यादा कारतूस, 14 हाई टेक पिस्टल, 21 मैगजीन सहित कई सामान बरामद किये गये हैं। एटीएस के ऑपरेशन में अब तक नौ लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। इनमें BSF का एक जवान और एक रिटायर जवान भी शामिल है। झारखंड के IG ऑपरेशन एवी होमकर व ATS SP प्रशांत आनंद और ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।

IG होमकर ने बताया कि इनके नेक्सस का मुख्य सेंट्रल MP और महाराष्ट्र का बॉर्डर था। महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले और एमपी के बुरहानपुर जिले में इनका पूरा सेटअप था। इसमें आर्म्स बनाने की फैक्ट्री भी थी। यहां आर्म्स तैयार कर अपने नेटवर्क के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर सप्लाई कर रहे थे।IG ने कहा कि यह गैंग झारखंड सहित पूरे देश में नक्सलियों और संगठित क्रिमिनलों को आर्म्स की सप्लाई करता था। ATS एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि इस गैंग का किंगपिन BSF के 116 बटालियन से वीआरएस ले चुका अरुण कुमार सिंह है। एटीएस की टीम ने उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से अन्य तस्करों को दबोची है।  बकौल आइजी इस गैंग से कई और लिंक मिले हैं। इसके आधार पर देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियां कई ठिकानों पर रेड कर रही हैं। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी कपिल चौधरी कर रहे थे।