Jharkhand: आफताब की फरारी मामले में बड़ा एक्शन, रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह लाइन क्लोज
झारखंड के रामगढ़ में आफताब की फरारी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। थाना प्रभारी पीके सिंह को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानिए पूरा मामला।

- 25 जुलाई को पुलिस स्टेशन से फरार हुआ था गुड्डू उर्फ आफताब
- युवती के साथ गलत करने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
- लापरवाही का खामियाज़ा भुगते थाना प्रभारी
- आईजी के आदेश पर एसपी ने की कार्रवाई
- पुलिस महकमे में हड़कंप
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में चर्चित गुड्डू उर्फ आफताब फरारी मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आयी है। आईजी के आदेश पर रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। आफताब की फरारी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच यह कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: BJP ने नवीन जायसवाल को बनाया मुख्य सचेतक, राज सिन्हा व नागेंद्र महतो को सचेतक की जिम्मेदारी
अभियुक्त को ठीक से हथकड़ी नहीं लगायी गयी, इसलिए भागने में रहा सफल
पीके सिंह को रामगढ़ पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। आईजी ने रामगढ़ एसपी को निर्देश दिया है कि इस पूरे मामले की जांच करें और दोषी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर जांच रिपोर्ट जल्द भेजें। इंस्पेक्टर पीके सिंह को थाना प्रभारी पद से हटाये जाने को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि अभियुक्त को सही ढंग से हथकड़ी नहीं लगायी गयी थी। उसकी गिरफ्तारी केवल खानापूर्ति के उद्देश्य से की गयी थी, जिसके कारण वह आसानी से थाना परिसर से भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई थाना हाजत से गुड्डू उर्फ आफताब को पुलिस ने एक युवती के साथ गलत करने के आरोप में अरेस्ट किया था। उसे बिना हथकड़ी के पुलिस स्टेशन में रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, वह दामोदर नदी की तरफ जाने वाले रास्ते से भाग गया।
आफताब की कोई खबर नहीं
पुलिस स्टेशन कैंपस से फरार होने के बाद आफताब उर्फ गुड्डू के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। वह अपने घर भी नहीं पहुंचा है। पुलिस ने भी हर संभावित जगह पर उसकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। इस वजह से बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर वह गया कहां? कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई?
चकमा देकर दामोदर नदी के रास्ते से भाग निकला आफताब
युवती के साथ गलत करने के मामले में रामगढ़ महिला पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 14/2025 दर्ज किया गया था। इस मामले में ही पुलिस ने अभियुक्त गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी को रामगढ़ स्टेशन लाया था। वह 25 जुलाई पुलिस स्टेशन कैंपस से ही फरार हो गया। पुलिस की रिकॉर्ड के अनुसार,आफताब पहरा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अन्य स्टाफ को चकमा देकर दामोदर नदी की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकला।
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी की लापरवाही और अपराधी को पकड़ने में असफल रहने के चलते यह कदम उठाया गया है। आफताब, जो एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित था, बीते सप्ताह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा की जा रही लगातार रेड के बावजूद अब तक उसकी कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक ने नाराजगी जतायी थी।
थाना प्रभारी पर पहले भी लगे थे सवाल
सोर्सेज के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर पीके सिंह पर पहले भी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ चुके थे, लेकिन इस बार की चूक बेहद गंभीर मानी गयी। एसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। इस कार्रवाई के बाद रामगढ़ पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गयी है। अन्य थाना क्षेत्रों के प्रभारी भी सतर्क हो गये हैं। एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं, आफताब की तलाश अब और तेज कर दी गयी है। विशेष टीमों को गठित कर छापेमारी की जा रही है।
फरार आरोपी की जल्द हो गिरफ्तारी
लोकल लोगों का कहना है कि आफताब की गिरफ्तारी में हो रही देरी से असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलायी जाए, ताकि आम नागरिकों का भरोसा पुलिस पर बना रहे।