Jharkhand: BJP MLA जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल, हजारीबाग से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही झारखंड में जेएमएम के बाद अब बीजेपी को भी बड़ा झटका लगा है। जेएमएम एमएलए सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थामा तो बीजेपी एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये। बीजेपी के मांडू एमएलए जय प्रकाश पटेल ने नई दिल्ली कांग्रेस हेडक्वार्टर में बुधवार को पार्टी ज्वाइन कर ली। जेपी पटेल लगातार तीन बार  से मांडू विधानसभा से एमएलए हैं। 

Jharkhand: BJP MLA जय प्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल, हजारीबाग से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?
कांग्रेस के हुए जेपी पटेल।
  • महागठबंधन ने बीजेपी से लिया सीता सोरेन का बदला

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही झारखंड में जेएमएम के बाद अब बीजेपी को भी बड़ा झटका लगा है। जेएमएम एमएलए सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थामा तो बीजेपी एमएलए जेपी भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये। बीजेपी के मांडू एमएलए जय प्रकाश पटेल ने नई दिल्ली कांग्रेस हेडक्वार्टर में बुधवार को पार्टी ज्वाइन कर ली। जेपी पटेल लगातार तीन बार  से मांडू विधानसभा से एमएलए हैं। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand:IAS वंदना डाडेल बनीं झारखंड की होम सेकरेटरी


हजारीबाग से लड़ेंगे चुनाव?
दिल्ली में एआईसीसी ऑफिस में पवन खेडा़, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड के मिनिस्टर आलमगीर आलम और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हुए। सोर्सेज के मुताबिक, कांग्रेस जेपी पटेल को हजारीबाग लोकसभा का कैंडिडेट  बना सकती है। जेपी पटेल गिरिडीह के एक्स एमपी व जेएमएम के कद्दावर नेता टेकलाल महतो के बेटे हैं। टेकलाल महतो झामुमो के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। जेपी पटेल एक्स मिनिस्टर व वर्तमान झामुमो एमएलए मथुरा महतो के दामाद हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले, जेपी पटेल झामुमो में थे। 2019 में भाजपा से मांडू विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए थे। इस चुनाव में वो अपने भाई के सामने लड़े और 2200 वोटों से जीते थे।

वहीं, मंगलवार को सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद आज जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होनेको गठबंधन की काउंटर पॉलिटिक्स माना जा रहा है।