Jharkhand:IAS वंदना डाडेल बनीं झारखंड की होम सेकरेटरी

सीनीयर आइएएस अफसर वंदना डाडेल अब झारखंड की होम सेकरेटरी बनायी गयी हैं। चुनाव आयोग के आदेश के बाद झारखंड के गृह सचिव रहे अरवा राजकमल को पद से मुक्त कर दिया गया था। वे गृह सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे।

Jharkhand:IAS वंदना डाडेल बनीं झारखंड की होम सेकरेटरी
वंदना डाडेल (फाइल फोटो)।
  • चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद अरवा राजकल को होम सेकरेटरी के सचिव से किया गया था प्रभार मुक्त
  • झारखंड गवर्नमेंट ने भेजा था तीन लोगों के नाम का पैनल

रांची। सीनीयर आइएएस अफसर वंदना डाडेल अब झारखंड की होम सेकरेटरी बनायी गयी हैं। चुनाव आयोग के आदेश के बाद झारखंड के गृह सचिव रहे अरवा राजकमल को पद से मुक्त कर दिया गया था। वे गृह सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:JMM एमएलए सीता सोरेन बीजेपी में हुईं शामिल, दुमका से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया। इस दौरान झारखंड, बिहार समेत छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किया था। झारखंड गवर्नमेंट ने तीन आइएएस अफसर वंदना डाडेल, मनीष रंजन व अबू बकर सिद्दकी का नाम होम सेकरेटरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा था। आयोग ने डाडेल के नाम पर स्वीकृति दी।