Jharkhand: Jamtara में अनकंट्रोल ट्रक ने स्कूटी और वैक्सीन वैन को मारी टक्कर, एक ही फैमिली के चार लोगों की मौत

झारखंड के जामताड़ा में सेंट्रल स्कूल के पास बुधवार शाम लगभग पांच बजे एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी और वैक्सीन वैन को टक्कर मार दी। ट्रक ने स्कूटी सवार एक ही फैमिली के चार लोगों को रौंद डाला। इससे स्कूटी पर बैठे तीन बच्चों समेत सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

Jharkhand: Jamtara में अनकंट्रोल ट्रक ने स्कूटी और वैक्सीन वैन को मारी टक्कर, एक ही फैमिली के चार लोगों की मौत

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा में सेंट्रल स्कूल के पास बुधवार शाम लगभग पांच बजे एक बेकाबू ट्रक ने स्कूटी और वैक्सीन वैन को टक्कर मार दी। ट्रक ने स्कूटी सवार एक ही फैमिली के चार लोगों को रौंद डाला। इससे स्कूटी पर बैठे तीन बच्चों समेत सवार की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:Bihar: विधानसभा चुनाव लड़ चुके लीडर नौ साल से कर रहा दुष्कर्म, कई बार होटलों पर भी बुलाया, FIR दर्ज
स्कूटी सवार बोधबांध गांव निवासी होपेन हांसदा अपने बेटे दिलीप हांसदा, कबीर हांसदा और भतीजी तनीशा को लेकर गांव से जामताड़ा बाजार की ओर आ रहे थे। लोकल लोगों ने बताया कि ट्रक चला रहा ड्राइवर हाइ स्पीड में गाड़ी भगा रहा था। सेंट्रल स्कूल मोड़ के पास ट्रक ने सबसे पहले स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सामने से आ रही वैक्सीन वैन को भी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। स्कूल की दीवार तोड़ते हुए आगे बढ़ गया।
लोकल लोगों ने ट्रक ड्राइवर को दबोचा
इस हादसे इन चार लोगों के अलावा वैक्सीन वैन पर सवार दो लोग भी घायल हुए हैं। दोनों को जामताड़ा सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। लोकल लोगों ने ट्रक का पीछा करर दक्षिणबहाल गांव के पास ट्रक के ड्राइवर को धर दबोचा।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों बच्चों के साथ
मृतक होपेन के परिजनों ने बताया कि वह तीनों बच्चों को लेकर जामताड़ा के रास्ते शिवलीबाड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। उसके साथ 14 साल का बेटा दिलीप हांसदा, 10 वर्षीय कबीर हांसदा और आठ साल की भतीजी तनीशा स्कूटी पर बैठी थी। लेकिन गांव से कुछ ही दूर निकलते ही मेन रोड पर उनकी स्कूटी ट्रक की चपेट में आ गई। तनीशा के पिता रामेश्वर हांसदा जामताड़ा में ही फारेस्टर हैं।

लोगों ने किया रोड जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने जामताड़ा से चितरा जाने वाली रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण ने रोड पर बैठकर ट्रक ड्राइवर को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़े थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि वैक्सीन वैन में घायल हुए दोनों लोगों को तत्काल हॉस्पिटल मैनेजमेंट अपने एंबुलेंस से इलाज के लिए लेकर अस्पताल चला गया। लेकिन चार लोग रोड पर हादसे के बाद तड़प-तड़प कर मरते रहे। मौके पर कोई एंबुलेंस इन्हें लेने नहीं पहुंचा। ही किसी ने इन्हें बचाने का तनिक भी प्रयास ही किया।