झारखंड: एडीजी अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन, 26 माह बाद हुए हैं सस्पेंशन से मुक्त

झारखंड पुलिस के एडीजी ट्रेनिंग व 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोमोशन मिलेगा। स्टेट में डीजी रैंक का एक पोस्ट खाली है।

झारखंड: एडीजी अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन, 26 माह बाद हुए हैं सस्पेंशन से मुक्त
  • 1991 बैच के आइपीएस अफसर ए. नटराजन की रिटायरमेंट के बाद एक डीजी का पद है खाली

रांची। झारखंड पुलिस के एडीजी ट्रेनिंग व 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक में प्रोमोशन मिलेगा। स्टेट में डीजी रैंक का एक पोस्ट खाली है।

यह भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट पर कोलकाता से आयी इंडिगो 320 विमान की हुई ट्रायल लैंडिंग
श्री गुप्ता से जूनियर 1991 बैच के आइपीएस अफसर डीजी ए. नटराजन पिछले माह की रिटायर हुए हैं। नटराजन की रियाटरमेंट के बाद झारखंड पुलिस में डीजी रैंक का एक पद रिक्त हो गया है। स्टेट गवर्नमेंट की प्रोन्नति समिति की जल्द ही बैठक होनी है।

हार्स ट्रेडिंग मामले में 26 माह तक थे सस्पेंड

हार्स ट्रेडिंग मामले में हेमंत गवर्नमेंट ने एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। उनके खिलाफ डिपार्टमेंल प्रोसिडिंग चल रही थी। सस्पेंड व डिपार्टमेंटल कार्रवाई चलने के चलते प्रोन्नति समिति की बैठक में इन्हें डीजी रैंक में प्रोमोशन नहीं मिली थी। इनके बैचमैट आइपीएस अफसर अनिल पाल्टा के अलावा इनके एक बैच जूनियर ए. नटराजन को डीजी रैंक में प्रोमोशन मिली थी।

अनुराग गुप्ता को मिल चुकी है क्लीन चीट

डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंगमें क्लीन चीट मिलने के बाद व सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के सस्पेंशन मुक्त करने संबंधित आदेश के बाद अनुराग गुप्ता सस्पेंशन मुक्त हुए। उन्हें एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है। 26 महीने बाद सस्पेंड होने के बाद अब उनपर चली डिपार्टमेंट प्रोसिजिंग की फाइल भी गवर्नमेंट लेवल पर पेंडिंग है। अब गवर्नमेंट इससे बंद करने की तैयारी में है। इसके बाद अनुराग गुप्ता का डीजी रैंक में प्रोमोशन का रास्ता क्लीयर हो जायेगा।