झारखंड: सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 369 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में पास, 22 हुए फेल

झारखंड में सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 369 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में पास हो गये है।  22 पुलिसकर्मी फेल हो गये हैं। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

झारखंड: सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 369 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में पास, 22 हुए फेल

रांची। झारखंड में सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने 369 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में पास हो गये है।  22 पुलिसकर्मी फेल हो गये हैं। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: हाईकोर्ट ने स्टेट में सरकारी विभागों प्रमोशन पर लगायी रोक, अगली सुनवाई 18 अगस्त 
झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किये सीमित परीक्षा से नियुक्त हुए सब इंस्पेक्टर का अंतिम परीक्षा का आयोजन आठ दिसंबर 2021 से लेकर 14 दिसंबर 2021 तक और बाह्य विषयों का आयोजन 15 दिसंबर 2021 से लेकर 24 दिसंबर 2021 तक कराया गया था। इस परीक्षा में  कुल 391 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। इसमें से 369 पुलिसकर्मी पास हुए जबकि 22 पुलिसकर्मी फेल हो गये।इस संबंध मेंर झारखंड पुलिस के द्वारा नोटिफिकेशन जारी की गई है।

फेल होने वाले सब इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, परमेश्वर उरांव, दुर्गा तिर्की, मनोज उरांव, दिलीप कुमार टुडू, शिवनारायण राम मोची, रघुनाथ मुंडी, रघुराय कोटवार, बुलेट गोराई, मनोज कच्छप रामआशीष शुक्ला, कैलाश बाडा, सुषमा कुजुर, जेम्स एक्का, प्रमोद कुमार टुडू, कमलेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार नायक, राकेश कुमार मिश्रा, सुभाष एक्का, राजेंद्र सिंकू और धनंजय बैठा फेल हो गये हैं। पुलिस हेडक्वार्टर के द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है, कि सम्बन्धित जिले के एसपी इकाई प्रधान को निर्देश दिया जाता है,कि इस परीक्षा फल के अनुरूप जिलादेश अंकित करते हुए परीक्षा फल संबंधित प्रशिक्षण को सूचित करना सुनिश्चित किया जाए। इस परीक्षा फल के प्रकाशन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर अविलंब अवगत कराया जाए ताकि संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया जा सके।