झारखंड: स्टेट पुलिस में आइपीएस ऑफिसर्स के  29 पद खाली, 11 बड़े पोस्ट चल रहे एडिशनल चार्ज में

झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी चल रही है। डीजी रैंक से लेकर कमांडेंट तक को पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। आइपीएस के 29 पोस्ट खाली चल रहे हैं। आईजी रैंक में प्रभात कुमार आइजी प्रोविजन हैं लेकिन आईजी जैप व आइजी जैंप के चार्ज में हैं। 

झारखंड: स्टेट पुलिस में आइपीएस ऑफिसर्स के  29 पद खाली, 11 बड़े पोस्ट चल रहे एडिशनल चार्ज में
  • कमांडेंट से लेकर डीजी रैंक तक के अफसरों की भारी कमी

रांची। झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी चल रही है। डीजी रैंक से लेकर कमांडेंट तक को पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। आइपीएस के 29 पोस्ट खाली चल रहे हैं। आईजी रैंक में प्रभात कुमार आइजी प्रोविजन हैं लेकिन आईजी जैप व आइजी जैंप के चार्ज में हैं। 

धनबाद प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट15 दिसंबर से, प्रायोजकों ने लांच की जर्सी
40 ऐसे 'की-पोस्ट'  जहां आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य 
स्टेट के 40 ऐसे 'की-पोस्ट'  जहां आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य है, क्योंकि इनमें 29 पद पूरी तरह खाली हैं, जिनका प्रभार भी किसी को नहीं दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार सिर्फ 11 पदों पर ही एडीशनल चार्ज दिया गया है।  ये ऐसे पद हैं, जिन्हें एक बटालियन, जिला, रेंज, दोन व चीफ के नेतृत्व की जिम्मेदारी है। इनमें एक डीजी, तीन एडीजी, पांच आइजी, 10 डीआइजी, पांच एसपी व पांच कमांडेंट के पोस्ट हैं। एडीजी स्पेशल ब्रांच जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट खाली है। 
होमगगार्ड सह फायर बिग्रेड में न तो डीजी हैं, न डीआइजी और ना ही एसपी या कमांडेंट। यह डिपार्टमेंट सीधे पुलिस हेडक्वार्टर से गाइड नहीं होता है। यह सीधे होम डिपार्टमेंट के अधीन आता है। अफसर्स के नहीं रहने के का्रण  यहां कोई डीडीओ बहाल नहीं हो सका, जिसके चलते स्टाफ का वेतन बंद है। फायर बिग्रेड की गाडिय़ों में ईंधन तक के पैसे नहीं हैं। पेट्रोल पंप वालों ने ईंधन देने से मना कर दिया है।

कई पोस्ट खाली तो कई एडीशनल चार्ज में

डीजी रैंक 
एसीबी (प्रभार में), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली), झारखंड हाउसिंग पुलिस कारपोरेशन लिमिटेड (एडीशनल चार्ज में)।
एडीजी 
मोर्डनाइजेशन (खाली), स्पेशल ब्रांच (खाली) व ट्रेनिंग (एडीशनल चार्ज)।
आइजी
पुलिस हेडक्वार्टर (खाली), स्पेशल (एडीशनल चार्ज ), एसटीएफ (एडीशनल चार्ज), दुमका जोन (खाली), सीआइडी में आइजी के दो पद (दोनों खाली), जैप (खाली)।
डीआइजी 

रांची (खाली), कोल्हान (खाली), पुलिस ट्रेनिंग (खाली), बजट (खाली), जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट (खाली), एसआइबी (खाली), विशेष शाखा (एडीशनल चार्ज), वायरलेस (खाली), एसीबी (खाली), रेल (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली)।
एसपी 
ऑपरेशन (खाली), एआइजी टू डीजीपी (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली), ट्रेनिंग (खाली), एसीबी में तीन एसपी (एक खाली, दो एडीशनल चार्ज में), रेल थाना धनबाद (एडीशनल चार्ज)।
कमांडेंट

जैप-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-1 (खाली), आइआरबी-3 (खाली), आइआरबी-4 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-8 (खाली), आइआरबी-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-10 (खाली), एसआइआरबी-2 (एडीशनल चार्ज) व एसआइएसएफ (खाली)।

19 आइपीएस अफसर सेंट्रल डिपुटेशन

एसएन प्रधान, एमएल भाटिया, संपत मीणा, डॉ बलजीत, नवीन सिंह, आशीष बात्रा, मनोज कौशिक, साकेत सिंह, क्रांति गरदेशी,कुलदीप द्विवेदी, अनुप टी मैैथ्यू, माइकल राज, राकेश बंसल, हरिलाल चौहान,जया राय, पी मुरुगन, अखिलेश वारियर।