झारखंड: बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे का ट्वीट: अब तेरा क्या होगा रे कालिया? साहिबगंज से आ रही अच्छी खबर

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी व भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग की केस में आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद लगातार आक्रमक है। निशिकांत दुबे ने फिर से एक ट्वीट में बॉलीवुड की ब्‍लॉक बस्टर, ऑल टाइम फेवरेट शोले फिल्म के फेमस डायलॉग अब तेरा क्या होगा रे कालिया? को शामिल किया है।

झारखंड: बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे का ट्वीट: अब तेरा क्या होगा रे कालिया? साहिबगंज से आ रही अच्छी खबर

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी व भ्रष्टाचार व मनी लॉड्रिंग की केस में आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद लगातार आक्रमक है। निशिकांत दुबे ने फिर से एक ट्वीट में बॉलीवुड की ब्‍लॉक बस्टर, ऑल टाइम फेवरेट शोले फिल्म के फेमस डायलॉग अब तेरा क्या होगा रे कालिया? को शामिल किया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: हाई कोर्ट के आदेश से मचा हड़कंप, हाजिर हुए देवघर DC व मोहनपुर सीओ

एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट करलिखा- अब तेरा क्या होगा रे कालिया? हुजूर मैंने आपका नमक खाया है? अब गोली खा... इसके बाद बीजेपी ने एक और चौंकाने वाला ट्वीट किया। उन्होंने  लिखा- मुख्यमंत्री के दरबारियों में हड़कंप, सारे मैनेजर फरार, दलालों ने विदेश का रुख किया। झारखंड में साहब के वकील व मैनेज करने वाले आए थे हरिभजन को औटन लगे कपास, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से तो अब खाना भी गोरगट्टा लगता है। जय जोहार। वैसे भी झारखंड माल मुद्रा पार्टी के पहले विधायक साइमन मरांडी जी तो टेंशन में भुलाइए गये। इसके बाद अभी-अभी निशिकांत दुबे ने लिखा- साहिबगंज जि‍ले से अच्छी खबर आ रही है...।

बीजेपी एमपी उक्त ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। संभव है कि देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के साथ उनकी चली आ रही खींचतान के नजरिये से यह ट्वीट किया गया हो। क्‍योंकि, झारखंड हाई कोर्ट ने देवघर डीसी को रात 8 बजे तक हर हाल में सशरीर कोटर् में हाजिर होने का आदेश दिया  ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का फरमान भी कोर्ट ने सुनाया है।

निशिकांत दूबे ने ट्वीट के जरिये फिर से हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। क्‍योंकि आज ही हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से दो-दो मामलों में बड़ा झटका लगा है। हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम पर माइंस लीज लेने के मामले में सीबीआइ जांच की मांग वाली याचिका कोर्ट ने वैध मानते हुए स्‍वीकार कर ली है। वहीं शेल कंपनी के मामले में भी कोर्ट ने सीबीआइ जांच की मांग वाली याचिका को सुनवाई योग्य ठहराते हुए 10 जून से इसकी नियमित सुनवाई का आदेश दिया है।

झारखंड में साहब के वकील व मैनेज करने वाले आए थे हरिभजन को औटन लगे कपास, हाईकोर्ट के आदेश से तो अब खाना भी गोरगट्टा लगता है । जय जोहार वैसे भी झारखंड माल मुद्रा पार्टी के पहले विधायक साइमन मरांडी जी तो टेंशन में भुलाइए गए,

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 3, 2022

वही झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी सीएम हेमंत सोरेन और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर एक साथ हमला किया। बाबूलाल ट्वीट किया- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, उद्दंड-लठैत की तरह कानून को ठेंगे पर रख काम कर रहे कुछ अफसरों को इतना तो समझाइये कि वो और किसी की नहीं तो कम से कम माननीय हाई कोर्ट का तो सम्मान करना सीखें।

विगत 15 दिनों में रांची के बाद ये दूसरे डीसी हैं जिनके रवैये पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। बाबूलाल मरांडी ने एक पर एक कई ट्वीट कर सरकार को घेरा। उन्‍होंने ट्वीट किया - सीएम हेमंत सोरेन जी, आप शायद भूल गये होंगे कि हमेशा विवादों में रहे इसी डीसी ने अड़ंगा लगाकर एम्स देवघर का फि‍जिकल उद्घाटन कैंसिल करवा दिया था। सांसद निधि से देवघर एयरपोर्ट का एप्रोच रोड इन्होंने नहीं बनने दिया। इसकी वजह से देवघर एयरपोर्ट आजतक चालू नहीं हो सका। इनके गलत कार्यों के दंड स्वरूप चुनाव आयोग ने इन्हें तुरंत डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद से हटाने एवं भविष्य में इन्हें चुनाव कार्य में नहीं लगाने की बात कही। लेकिन अफसर कम और आपकी पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे इस अफसर पर आपकी विशेष कृपा बनी हुई है। नतीजा सामने है।