जमशेदपुर: रेप का आरोपित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार 37 दिनों से फरार, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

जमशेदपुर में रेप का आरोपित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार 40 दिन से फरार है। आरोपी एसआइ की गिरफ्तारी नहीं होने से  पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी SI पर किसकी मेहरबानी है। 

जमशेदपुर: रेप का आरोपित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार 37 दिनों से फरार, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
एसआइ रवि रंजन कुमार(फाइल फोटो)।

जमशेदपुर। रेप का आरोपित सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार 40 दिन से फरार है। आरोपी एसआइ की गिरफ्तारी नहीं होने से  पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी SI पर किसकी मेहरबानी है। 
पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड एसआइ रवि रंजन कुमार पर बहरागोड़ा की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, फोटो लेने, अप्राकृतिक यौनाचार और हसबैंड से डाइवोर्स लेने के बाद शादी करने का प्रलोभन देने का आरोप है। आरोप है कि एसआइ ने बिरसानगर पुलिस स्टेशन के आवासीय परिसर और एक अपार्टमेंट में डेढ़ माह तक महिला को वाइफ की तरह रखा, प्रेगनेंट होने पर गर्भपात करा दिया। 

डीएसपी के सुपरविजन में मामला ट्रू
पीड़ित महिला की कंपलेन पर  पिछले आठ जुलाई को साकची महिला पुलिस स्टेशन में एसआइ रविरंजन कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी थी। डीएसपी ने सुपरविजन में एसआइ पर लगे आरोपों को ट्रू करार दिया है। डीएसपी ने आरोपी एसआइ की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। एफआइआर के 37 दिन हो गये लेकिन आरोपी एसआइ रविरंजन अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आरोप है कि एसआइ ने महिला पर दबाव देकर उसके हसबैंड से डाइवोर्स दिलवा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। पीड़ित महिला शादी-शुदा है। उसके बच्चे भी हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई। इसके बाद एसआइ झांसा देकर यौन शोषण करता रहा।

डिपार्टमेंट की मेहरबानी

रेप समेत अन्य गंभीर आरोप के आरोपी एसआइ की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस डिपार्टमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एसआइ पर आखिर किसकी मेहरबानी है जो इतने गंभीर आरोप के बावजूद वह कानून की पकड़ से दूर है। एसएसपी एम तमिल वानन का कहना है कि अरेस्टिंग के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही पुलिस टीम बिहार जायेगी।

अब कर ली दूसरी महिला से शादी

बताया जाता है कि आरोपित एसआइ रवि रंजन कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले का निवासी है। मां के बीमार होने की जानकारी देकर वह गांव गया तो लौटा नहीं। आरोपी एसआइ ने दो जुलाई को शादी भी कर ली। चर्चा है कि आरोपित को मामले को मैनेज करने के लिए समय दिए जा रहे हैं, इस कारण गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।