जमशेदपुर: मानगो थाना प्रभारी को 25 हजार घूस लेते ACB ने किया अरेस्ट

एसीबी की टीम ने जमशेदपुर में गुरुवार को इंस्पेक्टर सह मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते हुये अरेस्ट किया है। एसीबी ने यह कार्रवाई इंटक के नेशनल सेकरेटरी बलदेव सिंह की कंपलेन की है।

जमशेदपुर: मानगो थाना प्रभारी को 25 हजार घूस लेते ACB ने किया अरेस्ट

जमशेदपुर। एसीबी की टीम ने जमशेदपुर में गुरुवार को इंस्पेक्टर सह मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार को 25 हजार रुपये घूस लेते हुये अरेस्ट किया है। एसीबी ने यह कार्रवाई इंटक के नेशनल सेकरेटरी बलदेव सिंह की कंपलेन की है।

धनबाद: पाथरडीह में इलिगल कोल बिजनस में वर्चस्व के लिए फायरिंग, एक की मौत, दो मजदूर जख्मी

25 हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह के साथ एक हादसा हुआ था। हादसे के बाद उन्होंने कोर्ट से बेल ले लिया था। इसके बावजूद मानगो थाना प्रभारी उनसे 50 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे। इस बीच थाना प्रभारी की ओर से बार-बार फोन भी किया जा रहा था। परेशान बलदेव ने थाना प्रभारी से 25 हजार का सौदा कर लिया था। बलदेव ने एसीबी में कंपलेन किया। एसीबी की जांच में पुलिस इंस्पेक्टर पर लगा आरोप सही पाया गया। बलदेव सिंह को गुरुवार को 25 हजार रुपये घूस मानगो थानेदार राजीव रंजन को द रहे थे। एसीबी की टीम ने थानेदार को रंगेहाथ दबोच लिया।
पुलिस स्टेशन में ले रहे घूस
एसीबी की टीम ने थाना प्रभारी को उनके चैंबर में ही घूस लेते हुये दबोचा है। एसीबी की टीम थाना के बाहर खड़ी था। जैसे ही बलदेव सिंह ने थानेदार को घूस की रकम थमाया। दो मिनट में ही एसीबी की टीम अंगर घुसी और थाना प्रभारी को दबोच लिया। पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली बार किसी इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस स्टेशन इंचार्ज की की गिरफ्तारी हुई है।  इसके पहले तक पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टव एएसआइ एसीबी की जद में आ चुके हैं। बलदेव सिंह के भतीजा बलवंद सिंह से कुछ दिनों पहले हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया था। घायल का उसने इलाज भी कराया था। मामले में कोर्ट से बेल भी ले लिया था। बावजूद थाना प्रभारी अलग से 50 हजार रुपये घूस मांग रहे थे।