Jammu -Kashmir: हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन और उसके बेटे की संपत्तियों को NIA ने किया कुर्क

एनआइए ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू चीफ कमांडर सैयद मोहम्मद युसुफ शाह उर्फ सैयद सल्लाहुदीन और उसके पुत्र सैयद शकील की श्रीनगर व बडगाम में स्थित संपत्ति को अटैच किया है। आतंकी फंडिंग और गतिविधियों में सलिंप्तता के आधार पर एनआइए ने यह कार्रवाई की है। 

Jammu -Kashmir: हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन और उसके बेटे की संपत्तियों को NIA ने किया कुर्क

जम्मू । एनआइए ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू चीफ कमांडर सैयद मोहम्मद युसुफ शाह उर्फ सैयद सल्लाहुदीन और उसके पुत्र सैयद शकील की श्रीनगर व बडगाम में स्थित संपत्ति को अटैच किया है। आतंकी फंडिंग और गतिविधियों में सलिंप्तता के आधार पर एनआइए ने यह कार्रवाई की है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: DCKS की BCCL CMD से वार्ता, विभिन्न मांगों पर बनी सहमति, 24 अप्रैल से होनेवाली अनिश्चितकालीन धरना  स्थगित


जेल में बंद है सैयद शकील 
सल्लाहुदीन पिछले 32 साल से गुलाम जम्मू कश्मीर में है। जबकि उसका बेटा सैयद शकील इस समय आतंकी फंडिग के सिलसिले में जेल में बंद है। सैयद शकील शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में काम करता था, उसकी जुलाई 2021 में सेवा मुक्त किया गया था।