Indian Railways: पांच व छह जून से एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया एलान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते नये मामलों के बीच रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी कैंसिल की गयी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें को फिर से पांच व छह जून से चलायेगा।

Indian Railways: पांच व छह जून से एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने किया एलान

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कम होते नये मामलों के बीच रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी कैंसिल की गयी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें को फिर से पांच व छह जून से चलायेगा।
उक्त सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जायेंगी। हालांकि, अभी निरस्त पैसेंजर और डेमू ट्रेनों के परिचालन पर कोई फैसला नहीं किया गया है। दिल्ली व मुंबई रूट पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जायेंगी।पूर्वी मध्य रेलवे ने उन ट्रेनों का डिटेल शेयर  किया है जिनकी सेवाएं पांच और छह जून से बहाल की जा रही हैं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे द्वारा जोन के विभिन्न वर्गों में सस्पेंड कर दिया गया था। 
पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में उन ट्रेनों की लिस्ट जारी है कि जो चलाया जा रहा है।  रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा जो पहले की तरह था।

पांच और छह जून से शुरू चलनेवाली ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर 05591/0552 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से 

ट्रेन नंबर 05579 दरभंगा-झांझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से 
ट्रेन नंबर 05580 झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से 

ट्रेन नंबर 05230/05229 सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से 

ट्रेन नंबर 05238/05237 बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन नंबर 03224/03223 राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से से 

ट्रेन नंबर 03641/03642 पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से 
ट्रेन नंबर 03647/03648 दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से 
ट्रेन नंबर 03356/03355 गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से 

ट्रेन संख्या 05519/05520 वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से 
ट्रेन नंबर 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से 

ट्रेन नंबर 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से 

रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने दिल्ली के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का एलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही हैं। यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी।