Ind vs Eng 1st T20: इंग्लैंड ने पहले टी20 में इंडिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बैंटिंग करते हुए 124 रन बनाये थे। इस टारगेट को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर मैच जीत लिया।

Ind vs Eng 1st T20: इंग्लैंड ने पहले टी20 में इंडिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

अहमदाबाद। इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने पहले बैंटिंग करते हुए 124 रन बनाये थे। इस टारगेट को इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंगलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड के कैप्टन इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के 67 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत का टारगेट हासिल कर लिया।इंगलिस टीम की तरफ से जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बैंटिंग  करते हुए 49 रनों की पारी खेली। इंडिया की ओर से से युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने तीन और आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटका। 
इंडिया की पारी, श्रेयस अय्यर की फिफ्टी
टीम इंडिया की पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ केएल राहुल करने उतरे। दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा। केएल राहुल को जोफ्रा आर्चर ने एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। आदिल रशिद ने कैप्टन विराट कोहली को जीरो पर आउट कर बड़ा झटका दिया। मार्क वुड ने शिखर धवन को चार रनों के स्कोर पर बोल्ड कर इंडियन टीम को तीसरा झटका दिया। बेन स्टोक्स ने 21 रन पर रिषभ पंत को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करवा टीम को चौथी सफलता दिलाई। श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। 36 बॉल पर सात चौके की मदद से 50 रन पूरे किए। हार्दिक पांड्या 19 रन बना कर वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर क्रिस जॉर्डन को कैच दे बैठे। अगली ही बॉलपर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले वापस लौट गये।
इंगलैंड की पारी
इंग्लैंड का पहला विकेट 72 रन पर गिरा और चहल को ये सफलता मिली। चहल ने ओपनर बैट्समैन जोस बटलर को 28 रन पर LBW आउट कर दिया। जेसन रॉय को वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन के स्कोर पर LBW आउट कर दिया। इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर जीत का टारगेट हासिल कर लिया।