IPL 2023 SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराया

आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनलक्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने मेजबान टीम को सात रन से हरा दिया। 

IPL 2023 SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराया

हैदराबाद। आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनलक्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने मेजबान टीम को सात रन से हरा दिया। 

यह भी पढ़ें:Pakistan : स्वात जिले में पुलिस स्टेशन पर आत्मघाती हमला, आठ पुलिसकर्मियों समेत 10 लोगों की मौत

दिल्ली की पारी
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट आये। भुवनेश्वर कुमार की तीसरी बॉल पर ही फिल साल्ट जीरो पर कैच आउट हो गये। पांचवे ओवर में बॉलिंग करने थंगारसु नटराजन की दूसरी बॉल पर एम मार्श ने चौका जड़ दिया। वहीं, बॉल पर 25 रन की पारी खेली। आठवें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की दूसरी बॉल पर वॉर्नर हैरी ब्रुक के हाथों कैच आउट हो गये। उन्होंने 20 बॉल पर 21 रन बनाये। चौथी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने सरफराज खान को कैच आउट कर दिया। सरफराज 10 रन बनाकर कैच आउट हो गये। इसके बाद मनीष पांडे और अक्षर पटेल के बीच 69 रन की पार्टनरशीप हुई। 18वें ओवर में लास्ट बॉल पर भुवी ने यॉर्कर मारकर अक्षर पटेल को आउट कर दिया। अक्षर ने 34 बॉल पर 34 रन बनाये। लास्ट बॉल पर अमन खान का कैच आभिषेक वर्मा ने पकड़ लिया। वो चार बॉल पर दो रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में टी नटराजन की दूसरी बॉल पर मनीष पांडे रन आउट हो गये। उन्होंने 27 बॉल पर 34 रन बनाये। 20 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली ने 144 रन बनाये।

हैदराबाद की पारी
हैदराबाद को पहला झटका हैरी ब्रुक के रूप में लगा। छठे ओवर में बॉलिंग करने आये अनरिख़ नॉर्खिये ने पहली ही बॉल पर हैरी ब्रुक को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 14 बॉल पर सात रन बनाये। 12वें ओवर में बॉलिंग करने आये अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल कैच आउट हो गये। उन्होंने 39 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इस ओवर में सिर्फ छह रन बने।13वें ओवर में इशांत शर्मा कीपहले गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने डबल बटोर लिए। वहीं, तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी कैच आउट हो गये। उन्होंने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए। इस ओवर में सिर्फ चार रन बने। अगले ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग करने आये। इस ओवर में अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर आउट हो गये। कुलदीप ने उन्हें काउट एंड बोल्ड कर दिया।हैदराबाद को अब 6 ओवर में 60 रन की जरुरत थी। 15वें ओवर में बॉलिंग करने आये अक्षर पटेल की पहली गेंद पर एडन मारक्रम बोल्ड हो गये। मारक्रम ने तीन रन बनाये। इस ओवर में चार रन बने।

दिल्ली के बॉलरों ने किया कमाल
लास्ट ओवर में हैदराबाद को 13 रन बनाने की जरुरत थी। इस ओवर में मुकेश कुमार ने शानदार बॉलिंग करते हुए सिर्फ पांच रन दिए। इस मैच को दिल्ली ने सात रन से जीत लिया। दिल्ली के बॉलरों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया। कुलदीप ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट झटके। इशांत शर्मा ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट झटके। अनरिख नॉर्खिये ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।