IIT ISM Senate: BBMKU के वीसी, BIT सिंदरी के डायरेक्टर व  एम्स देवघर के निदेशक IIT ISM के सीनेट में नॉमिनेटेड

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (BBMKU) प्रो (डॉ) शुकदेव भोइ, बीआइटी सिंदरी डायरेक्टर प्रो (डॉ) डीके सिंह और एम्स देवघर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीइओ प्रो (डॉ) सौरभ वार्ष्णेय को IIT ISM के सीनेट में बाहरी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। 

IIT ISM Senate: BBMKU के वीसी, BIT सिंदरी के डायरेक्टर व  एम्स देवघर के निदेशक IIT ISM के सीनेट में नॉमिनेटेड

धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (BBMKU) प्रो (डॉ) शुकदेव भोइ, बीआइटी सिंदरी डायरेक्टर प्रो (डॉ) डीके सिंह और एम्स देवघर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीइओ प्रो (डॉ) सौरभ वार्ष्णेय को IIT ISM के सीनेट में बाहरी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: रोजगार मेले में सेंट्रल मिनिस्टर अन्नपूर्णा देवी ने बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है झारखंड गवर्नमेंट
IIT ISM के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो (डॉ) प्रेमव्रत ने उक्त सभी को सीनेच में नॉमिनेट किया है। सभी दो वर्ष के लिए सीनेट मेंबर बनाया गया है। इनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा। इस संबंध में IIT ISM मैनेजमेंट द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब IIT ISM के सीनेट में लोकल एजुरकेशनल इंस्टीच्युट्स के चीफ को को जगह दी गयी है।