IIT ISM प्लेसमेंट ड्राइव: तीन दिनों में 36 कंपनियों ने 186 स्टूडेंट्स को दिये जॉब ऑफर, सवार्धिक 48.38 लाख कै पैकेज लिंकविज का

आईआईटी आईएसएम में बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने एक दिसंबर से ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत की है। कैंपस सीजन में तीन दिनों अब तक 186 स्टूडेंट्स को प्लेंसमेंट ऑफर मिल चुका है। कंपनियों ने 11 लाख रुपये से लेकर 48.38 लाख रुपये तक के एनुअल पैकेज ऑफर किया है। 

धनबाद। आईआईटी आईएसएम में बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने एक दिसंबर से ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत की है। कैंपस सीजन में तीन दिनों अब तक 186 स्टूडेंट्स को प्लेंसमेंट ऑफर मिल चुका है। कंपनियों ने 11 लाख रुपये से लेकर 48.38 लाख रुपये तक के एनुअल पैकेज ऑफर किया है। 
कैंपस सीजन के तीसरे दिन गुरुवार को सात कंपनियों ने सेलेकेट्डेट स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है। गेमस्क्राफ्ट टेक्नोलॉजी ने एक स्टूडेंट्स को सर्वाधिक 32 लाख रुपये का पैकेज दिया है।  सॉफ्टवेयर कंपनी लिंकविज ने अब तक सर्वाधिक 48.38 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने 18 स्टूडेंट्सको 45 लाख रुपये का पैकेज दिया है। इस साल का अब तक का मिनिमम पैकेज 11 लाख रुपये का है। एलेक्सा एडवाइजरी सर्विसेज ने सात स्टूडेंट्स को यह पैकेज दिया है।

पब्लिक सेपियंट ने आज पांच स्टूडेंट्स को 14.7 लाके के पैकेज, जोमैटो ने तीन को 14 लाख, अमेगी ने एक को 16 लाख, गेमस्क्राफ्ट टेक्नोलॉजी ने एक को  32 लाख, एलेक्सा एडवाइजरी ने सात को 11 लाख, फिशर ने आठ को 13लाख व बारक्ले ने पांच  स्टूडेंट्स को 18.7लाख के पैकेज पर सलेक्ट किया है। 

कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक पहली पसंद 
कैंपस प्लेसमेंट के फर्स्ट फेज में कंपनियों की पहली पंसद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैथ एंड कंप्यूटिंग, इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन,  इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल व अन्य ब्रांच के स्टूडेंट्स है। कोर ब्रांच के स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनियां हाथोंहाथ नौकरी दे रही हैं।

जापान की कंपनी ने भी दो को चुना 
पहले दिन कैंपस प्लेसमेंट में जापान की कंपनी मनी फॉरवर्ड इंक, जापान ने दो छात्रों का चयन किया है। इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्टॉनिक्स से एक व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से एक स्टूडेंट्स को 31.77 लाख सलाना पे पैकेज ऑफर किया है।माइक्रोसॉफ्ट,गोल्डमेन सेस,मनी फॉरवर्ड,स्प्रिंकलर,कंडेनशन,स्टेनले,
अमेजन, उड़ान एसडब्ल्यूई,बजाज ऑटो आदि कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइवमें स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है।