IAS  टीना डाबी को गूगल पर हर घंटे में पांच लाख से ज्यादा कर रहे हैं सर्च, सोशल मीडिया के ट्रेडिंग टॉपिक में शुमार

राजस्थान कैंडर की IAS अफसर टीना डाबी आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनकी दूसरी शादी को लेकर जहां तमाम लोग नेगेटिव- पॉजिटिव सभी तरह की बात कर रही है। गूगल ट्रेड्स के अनुसार टीना डाबी को हर घंटे में पांच लाख से ज्यादा लोग सर्च कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया के ट्रेडिंग टॉपिक में शुमार हो गयी हैं। 

IAS  टीना डाबी को गूगल पर हर घंटे में पांच लाख से ज्यादा कर रहे हैं सर्च, सोशल मीडिया के ट्रेडिंग टॉपिक में शुमार
  • ट्विटर पर #TinaDabi नंबर 1 पर कर रहा है ट्रेंड
  •  प्रदीप गवांडे रातों-रात बने सोशल मीडिया स्टार
  • इंस्टाग्राम पर तीन हजार से बढ़कर 30 हजार के पार हुए फॉलोअर्स
  • टीना डाबी बोलीं:मेरी दूसरी, लेकिन प्रदीप की पहली शादी
     सालभर की फ्रेंडशिप के बाद उन्होंने किया प्रपोज
  • कहा-वो हमेशा सेकंड चांसेज पर करती है बिलीव

जयपुर। राजस्थान कैंडर की IAS अफसर टीना डाबी आजकल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनकी दूसरी शादी को लेकर जहां तमाम लोग नेगेटिव- पॉजिटिव सभी तरह की बात कर रही है। गूगल ट्रेड्स के अनुसार टीना डाबी को हर घंटे में पांच लाख से ज्यादा लोग सर्च कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया के ट्रेडिंग टॉपिक में शुमार हो गयी हैं। 

धनबाद: सिंदरी में दो भाईयों को गोली मार जख्मी करने वाला मुख्य आरोपी आर्म्स के साथ अरेस्ट

प्रदीप से पहली मुलाकात, प्यार और शादी तक की पूरी जर्नी

टीना डाबी ने एक हिंदी वेबसाइट के साथ किए अपने इंटरव्यू में टीना डाबी ने बताया है कि उन्होंने डाइवोर्स के बाद खुद को कैसे संभाला और किस तरह दूसरी शादी का फैसला लिया है। उन्होंने अपने मंगेतर प्रदीप गवांडे को लेकर खुलकर बात की है। टीना डाबी ने बताया कि कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान मई 2021 में प्रदीप और उनकी मुलाकात हुई। वो दोनों हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे। पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे की फैमिली को जाना। ये सब एक साल तक चला। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया।

मंगेतर की उम्र व सेकेंड मैरेज पर दिया जवाब

टीना डाबी ने सेकंड मैरिज से लेकर मंगेतर प्रदीप गावंडे की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे चर्चे पर कहा कि एक बात मैं हर लड़की को कहना चाहूंगी…always believe in second chances यानी लाइफ में दूसरा मौका जरूर मिलता है। उसमें हमेशा विश्वास करें, किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में बने रहने की कोई जरूरत नहीं है। टीना डाबी ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए उन लड़कियों के लिए इसे मैसेज भी बताया है , जो किसी रिश्तों में अपने आप को फंसा हुआ महसूस करती है।मंगेतर प्रदीप गवांडे की उम्र 13 साल ज्यादा होने के बारे में कहा- शादी में उम्र डिसाइडिंग फैक्टर नहीं हो सकता। स्वभाव, कंपैटिबिलिटी और आपसी समझ कहीं ज्यादा जरूरी है।

 मेरी यह दूसरी शादी, प्रदीप की पहली

टीना डाबी ने इंटरव्यू में मंगेतर प्रदीप गवांडे की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने दोस्तों की तरह रहने के बाद प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया। डाबी ने कहा कि प्रदीप बेहद काइड हार्टेड इंसान हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे ह्यूमर पर सफाई देते हुए टीना डाबी ने बताया कि उनकी यह दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप गवांडे की यह पहली ही शादी है।
डाइवोर्स दर्दभरा अनुभव

टीना डाबी ने  बताया है कि डाईवोर्स बहुत दर्दभरा अनुभव होता है। आपको इमोशनली बिल्कुल खाली कर देता है। उस मुश्किल वक्त से बाहर निकलने के लिए मैंने खुद को काम में बहुत व्यस्त रखा और फैमिली के साथ समय बिताया।
मंगेतर प्रदीप के साथ फोटो शेयर कर लिखा…..'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो

प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए टीना ने लिखा, 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।' जैसे ही उन्होंने प्रदीप गवांडे के साथ शादी की अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया पर ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, शेयर और कमेंट की बाढ़ आ गई।इन पोस्ट में #LoveJihad जैसे हैशटैग भी थे। राजस्थान कैडर की 2015 बैच की IAS टीना की पहली शादी बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। अतहर और टीना ने पिछले साल आपसी सहमति से डिवोर्स लिया था।

टीना डाबी अगले महीने IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से अप्रैल में करेंगी शादी

देश की चर्चित IAS में से एक टीना डाबी अगले महीने IAS अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं। यह सार्वजनिक होते ही गवांडे की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गवांडे के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 3154 से बढ़कर 30 हजार से ऊपर पहुंच गई। टीना और खुद के फोटो अपने स्टेट्स पर लगाने के बाद फॉलोअर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। टीना ने अपनी और प्रदीप की फोटो ट्वीट कर हैशटैग फियांसे (मंगेतर) लिखा।

टीना के फॉलोअर्स की संख्या भी 1.4 मिलियन
 2015 में जब IAS में टॉप किया था तब से टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर आये दिन अलग-अलग मोटिवेशनल पोस्ट शेयर के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन पहुंच गई। टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।वे तब से ज्यादा चर्चाओं में आईं, जब उन्होंने अपने ही बैच के IAS अतहर आमिर से शादी की थी। वे कोरोनाकाल में भीलवाड़ा में एसडीएम थी, तब भी खूब सुर्खियों में रही थीं। भीलवाड़ा मॉडल ही देशभर में कोरोना कंट्रोल को लेकर सबसे चर्चित मॉडल रहा था।
 हर घंटे बढ़ रहे हैं एक हजार से ज्यादा फॉलोअर्स
टीना के साथ खुद की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद प्रदीप गवांडे के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे। हर एक घंटे में यह संख्या 1 हजार से ज्यादा बढ़ गई। टीना के साथ उनकी एक फोटो को पिछले कुछ घंटों के अंदर ही 2.30 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
दोनों की शादी करने की जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग इसे एक नई शुरुआत बता रहे हैं। दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ आलोचना भी कर रहे हैं।