Honda Elevate SUV : होंडा ने इंडिया में लांच किया Honda Elevate, लिब्रा होंडा में हुई शानदार लॉचिंग

इंडिया में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसट्रीय, होंडा Elevate का लॉन्च किया है। लिंब्रा होंडा, रतनपुरा, गोविंदपुर धनबाद में मंगलवार पांच सितंबर को होंडा Elevate का लॉन्च किया गया।

Honda Elevate SUV : होंडा ने इंडिया में लांच किया Honda Elevate, लिब्रा होंडा में हुई शानदार लॉचिंग
लिब्रा होंडा में Honda Elevate की लॉचिंग।
  • अर्बन एसयूीव की उत्कृष्टता का एक नया अंदाज

धनबाद। इंडिया में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई ग्लोबल एसट्रीय, होंडा Elevate का लॉन्च किया है। लिंब्रा होंडा, रतनपुरा, गोविंदपुर धनबाद में मंगलवार पांच सितंबर को होंडा Elevate का लॉन्च किया गया। बतौर चीफ गेस्ट एसबीआइ के डिप्टी जीएम विजय कुमार के द्वारा होंडा Elevate का किया गया। मौके पर लिब्रा ग्रुप के डायरेक्टर शिव नरायण सिंह, राहुल सिंह, मुत्युंजय सिंह एवं विनोद कुमार सिंह तथा लिब्रा होंडा के चीफ मैनेजर अमित बत्ता अपने पुरे सेल्स टीम के साथ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद DC की बनाई फेक व्हाट्सएप आईडी, जांच में जुटी पुलिस

Ex. Showroom 10,99900 से 15,99,900 रुपये तक की कीमत में उपल्बध
Honda Elevate Ex. Showroom 10,99900 से 15,99,900 रुपये तक की कीमत में उपल्बध है। अर्बन की स्टाइलर के कॉन्सेप्ट के साथ नई एसयूवी की डिजाइन काफी रोबीली और दमदार है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 15 लीटर की आई वीटीईसी पेट्रोल इंजन लगी है। इस कार के कबिन में बैठने की काफी जगह है। इसमें सुरक्षा की अनेक विशेषताएं भी शामिल की गई है।

Honda Elevate 4 ग्रेड-SV, V, VX ZX में उपलब्ध
Honda Elevate 4 ग्रेड-SV, V, VX ZX में उपलब्ध है। इसमें सिंगल टोन में सात रंगों एवं डुअल टोन में तीन रंगों में उपलब्ध है। कार की लंबाई 4312 मि०मी०, चौड़ाई 1790 मि०मी० उचाई 1650 मि.मी. है। इसका व्हीलबेस 2650 मि.मी. है। ग्राउंड क्लियरेंस टॉप क्लास की है। Elevate 1.5 लीटर आई-पीटेक डी०ओएचसी पेट्रोल इंजन से लैस है। यह 121 पीएस की शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसकी माईलेज मैनुअल 15:31 किमी प्रति लीटर और सीवीटी 16.92 किमी प्रति लीटर देती है।

अनोखा फ्रंट डिजाइन अपने बोल्ड प्रोफाइल से जबर्दस्त स्टांस की झलक
ऑल न्यू Elevate का अनोखा फ्रंट डिजाइन अपने बोल्ड प्रोफाइल से जबर्दस्त स्टांस की झलक देता है। इसकी पतली औन पनी हेडलाइट्स कार को दमदार और आत्मविश्वास से भरा लुक देती है। इसमें फुल एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप एलईडी डीआरएल एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लैप और टू-टोन फिनिश डायमंड कट आर-17 अलेय व्हील है। सामान रखने के लिए इसमें श्रेणी में सबसे ज्यादा 458 लटर का स्पेस दिया गया है। इसके ठंटीरियर केबिन में काफी जगह है। इसमें 17:78 सेमी (7 इज) का हाई डेफिनेशन फुल कलर टीएफटी मीटर कलस्टर है। इसके अलावा इसमें नया फ्लोटिंग टाइप 26:03 सेमी (10.25 इंच) का इन प्लेन स्विचिंग (आईपीएस) हाई डेफिनेशन (एचडी) रिजोल्यूशन, एलईडी टच स्क्रीन डिसले ऑडियो और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर भी है।

कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सुरक्षा तकनीक से लैस

होंडा की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता कायम रखते हुए Elevate को कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सुरक्षा तकनीक से लैस किया गया है। इसमें होडा सेंसिंग का एडवांस्ड असिस्टेंट्स सिस्टम (एडीएएस) है। यह सिस्टम होड़ा के लंबे समय से चले आ रहा है। Elevate को एस (ACE) बॉडी स्ट्रेक्चर 6 एयर बैग लेनवॉच कैमरा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी अस्स्टि, हिल असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिंगल माल्टी एगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसेस से भी लैस है।होंडा Elevate उपभोक्ताओं को पूरी तरह मिगी सुकून प्रदान करेगी । इसमें तीन साल तक असीमित किलोमीटर की वारंटी उपभोक्ताओं को स्टैंडर्ड बेनिफिट के तौर पर दी जा रही है। उपभोक्ता कार की खरीद की डेट से पांच साल की बढ़ी हुई वारंटी, 10 साल की एनी टाईम वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस का विकल्प चुन सकते है।