हाइ स्पीड कार ने स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर, चार किलोमीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत

देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी एरिया में हाइ स्पीड बलेनो कार ने रोड पर स्कूटी सवार 20 साल लड़की को सामने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सवार पांच युवक लड़की को चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गये। टक्कर की वजह से लड़की बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर ही लड़की की मौत हो गई। 

हाइ स्पीड कार ने स्कूटी सवार लड़की को मारी टक्कर, चार किलोमीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी एरिया में हाइ स्पीड बलेनो कार ने रोड पर स्कूटी सवार 20 साल लड़की को सामने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सवार पांच युवक लड़की को चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गये। टक्कर की वजह से लड़की बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर ही लड़की की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में जैन समाज का प्रदर्शन

पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में हिट एंड रन का केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस बाहरी जिला के डीसीपी हरिंदर सिंह ने कहा कि यह घटना सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन एरिया के कंझावला इलाके स्कूटी के एक्सिडेंट की जानकारी मिली थी। मौके पर स्कूटी के जरिये पीड़ित की पहचान की गई।नंबर से कार का पता लगा उसे अवंतिका से बरामद कर लिया गया। कार मालिक ने बताया कि विजय विहार का रहने वाला एक परिचित युवक उसकी कार लेकर गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने एक के बाद घटना के दौरान कार में सवार सभी पांच आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।पांचों आरोपितों के नाम दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल है।

तेज गाने की वजह से नहीं चला पता

डीसीपी का कहना है कि आरोपितों में एक हेयर ड्रेसर है, एक राशन की दुकान चलाता है। एक ग्रामीण सेवा चालक है और एक एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है। सभी निम्न मध्यम परिवार से है। युवती भी निम्न मध्यम परिवार से है। वह शादी समारोह में अतिथियों का वेलकम करने जैसा काम करती थी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कार सुल्तानपुरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। सभी नशे में थे, कार में तेज आवाज में गाना बज रहा था जिस कारण उन्हें यह पता नहीं चल सका कि कार के नीचे युवती फंसी हुई है। सुल्तानपुरी  पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को भी बरामद कर लिया। जांच से पता चला कि स्कूटी उसी युवती है, जिसका बॉडी कंझावला इलाके में मिला।मरने वाली युवती का नाम अंजली है। वह अमन विहार की रहने वाली थी और शादी समारोह में काम करती थी। देर रात में वह किसी रिश्तेदार की जन्मदिन पार्टी में शरीक होने के बाद स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी।

पंजाबी बाग काम करने गई थी युवती
मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी मेरी सब कुछ थी। महिला घर में इकलौती कमाने वाली थी। मां ने बताया कि उनकी बेटी कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। मेरी बेटी शाम साढ़े पांच बजे घर से निकली।कहा कि वह रात 10 बजे तक लौट आयेगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था।

DCW Chairperson Swati Maliwal issues notice to Delhi Police in connection with the death of a woman who was dragged for a few kms by a car that hit her in Delhi's Sultanpuri area, earlier today. https://t.co/yGrjnk3sKO pic.twitter.com/R6CapoIdt0

— ANI (@ANI) January 1, 2023

दिल दहलानेवाली वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ने लड़की की बॉडी को चार किलोमीटर दूर तक घसीटा। बाद में लड़की का निर्वस्त्र बॉडी बीच रोड पर बुरी हालत में बरामद हुआ। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन लड़की ने काफी पहले ही उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस गिरफ्त में आये पांचों आरोपियों का कहना है कि उन्हें मालूम ही नहीं चला की लड़की की डेड बॉडी गाड़ी में फंस गई है। इसलिए बॉडी चार किलोमीटर दूर तक घिसटता गया। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना हैकि आरोपियों को जरूर पता चल गया था कि लड़की की बॉडी गाड़ी में फंस गई है। चूंकि लड़कों ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी इसलिए वे भागने की फिराक में थे। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि वारदात के वक्त कहीं इन युवकों ने शराब तो नहीं पी रखी थी। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को एक प्रत्यक्षदर्शी ने फोन करके घटना की जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि एक जनवरी को सुबह तीन बजकर 24 मिनट पर बलेनो गाड़ी में एक बॉडी बंधी है जो नीचेलटक रहा है। गाड़ी कुटुबगड की तरफ जा रही है। कॉलर ने कार का नंबर भी बताया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। कार को ट्रेस कर के उसमें सवार पांच युवकों को पकड़ लिया। इसी दौरान एक दूसरी पीसीआर कॉल भी पुलिस को मिली जिसमें कॉलर ने बताया कि एक लड़की का बॉडी नग्न अवस्था में बीच सड़क पर मौजूद है। इसके बाद लड़की की बॉडी को अस्पताल भेजा गया, लेकिन काफी पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनकी गाड़ी का सुल्तानपुरी इलाके में एक स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया था। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसे एक्सीडेंट हालत में स्कूटी भी बरामद हो गई।