Gurugram Accident: कार के नीचे फंसी बाइक को चार किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर

एनसीआर के गुरुग्राम में सेक्टर-62 में हाइ स्पीड कार की टक्कर लगने से एक बाइक कार के नीचे फंस गई। नशे में धुत्त कार ड्राइवर ने बाइक को लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा। रोड पर रगड़ते हुए बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं।

Gurugram Accident: कार के नीचे फंसी बाइक को चार किलोमीटर तक घसीटता रहा ड्राइवर

गुरुग्राम। एनसीआर के गुरुग्राम में सेक्टर-62 में हाइ स्पीड कार की टक्कर लगने से एक बाइक कार के नीचे फंस गई। नशे में धुत्त कार ड्राइवर ने बाइक को लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा। रोड पर रगड़ते हुए बाइक से चिंगारियां निकलती रहीं।

यह भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति संविधान के तहत होती है, रिजर्वेशन के तहत नहीं: लॉ मिनिस्टर किरेन रिजिजू

ड्राइवर बखौफ दौड़ाता रहा कार
कार ड्राइवर बेखौफ अपनी कार को दौड़ाता रहा। लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोकने का भी प्रयास किया। हालांकि, ड्राइवर ने किसी की परवाह किए बिना कार को भगाना जारी रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी आरोपित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है।हालांकि कार से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक रोड किनारे गिर गये। अगर वह कार के नीचे बाइक में ही फंस जाते तो दिल्ली के कंझावला जैसा कांड हो जाता। काफी दूर जाने के बाद बाइक जब एक गड्ढे में फंस गई तो कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार ने बाइक में मार दी टक्कर
रिठौज गांव के रहने वाले रोहित तथा ऋतिक बाइक से बुधवार देर शाम को अपनी कंपनी से गांव रिठौज जा रहे थे। सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक होंडा अमेज कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक से दूर जा गिरे, जिसके कारण उसकी जान बच गई। टक्कर लगने के बाद बाइक कार के आगे बंपर में फंस गई। ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाय मौके से भगा लिया।  बाइक सड़क पर रगड़ती गई और चिंगारियां उठती रही। आरोपित बाइक को लगभग चार किलोमीटर तक घसीटते ले गया। कहा जा रहा है कि आरोपित कार ड्राइवर नशे में धुत्त था।

पुलिस ने दर्ज किया केस
सेक्टर-65 पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कंपलेन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस बाइक जब्त कर ली है।