गुजरात: कच्छ में पकड़ी गई  नौ हजार करोड़ की हेरोइन, तस्करी में अफगान कनेक्शन

डीआरआई ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर नौ हजार करोड़ की हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। पोर्ट पर दो कंटेनर्स में लगभग तीन हजार किलो हेरोइन के साथ दो लोगों को अरेस्च किया गया है।

गुजरात: कच्छ में पकड़ी गई  नौ हजार करोड़ की हेरोइन, तस्करी में अफगान कनेक्शन

अहमदाबाद। डीआरआई ने गुजरात के कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर नौ हजार करोड़ की हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। पोर्ट पर दो कंटेनर्स में लगभग तीन हजार किलो हेरोइन के साथ दो लोगों को अरेस्च किया गया है।

बिहार: छात्रा मर्डर केस अंधेरे में तीर मार रही पुलिस, मुजफ्फरपुर,समस्तीपुर व वैशाली में आन्दोलन
डीआरआई ने कहा कि हेरोइन, जिसे टैल्क ले जाने दो कंटेनरों में रखा गया था। एक कंटेनर में लगभग दो हजार किलोग्राम (4,409 पाउंड) हेरोइन और दूसरे में लगभग एक हजार किलोग्राम की खेप अफगानिस्तान से आई थी। इसे ईरान के एक बंदरगाह से गुजरात भेज दिया गया था।

हेरोइन की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसी ने गुजरात के अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, गांधीधाम और मांडवी में सर्च की है। स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को हेरोइन की मुंद्रा बंदरगाह से बरामदगी के मामले में अरेस्ट साइथ इंडियन दम्पति को ख़ुफ़यिा राजस्व निदेशालय को आगे की जांच और पूछताछ के लिए दस दिन की रिमांड पर सौंप दिया।

डीआरआई के एडवोकेट के सी गोस्वामी ने मीडियाको बताया कि ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह के रास्ते दो कंटेनर में मंगाई गई इस हेरोइन को विजयवाड़ा की जिस मेसर्स आशी ट्रेडर्ज़ नाम की कम्पनी ने टेलकम स्टोन के नाम पर आयात किया था। उसके मालिक मच्छावरम सुधाकर और उनकी पत्नी सह भागीदार दुर्गपूर्णा वैशाली को 17 सितंबर को ही अरेस्ट कर लिया गया था। उन्हें ट्रैंजिट  रिमांड पर गुजरात के कच्छ जिले में लाकर जेल में ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया है।