Bihar में खत्म हो चुकी महागठबंधन की सरकार, बस घोषणा होना बाकी : RCP सिंह

जेडीयू के एक्स नेशनल प्रसिडेंट व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने कहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार समाप्त हो चुकी है। अब सिर्फ घोषणा होना बाकी है। सिंह के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। 

Bihar में खत्म हो चुकी महागठबंधन की सरकार, बस घोषणा होना बाकी : RCP सिंह
पटना। जेडीयू के एक्स नेशनल प्रसिडेंट व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने कहा है कि बिहार की महागठबंधन सरकार समाप्त हो चुकी है। अब सिर्फ घोषणा होना बाकी है। सिंह के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। 
आरसीपी सिंह ने पटना में कहा कि बिहार में सात दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी। लेकिन अब सात दलों की यह सरकार समाप्त हो चुकी है। जेडीयू व आरजेडी कोटे के मिनिस्टर्स के कैसे-कैसे बयान आ रहे हैं। जो यह बताने के लिए काफी हैं कि इन दलों का गठबंधन समाप्त हो चुका है। अब सिर्फ घोषणा होना शेष है। दोनों दल एक-दूसरे को देख रहे हैं कि पहले कौन ब्लिंक करता है। बिहार में सरकार है ही नहीं।
आरसीपी सिंह ने कहा कि अब बिहार में सरकार है ही नहीं। महागठबंधन सरकार की कोई विचारधारा नहीं। इन्होंने एक भी कार्यक्रम नहीं बनाया। जब कार्यक्रम ही नहीं बना तो सरकार कैसी? नीतीश पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि उनकी एक पहचान थी। परंतु अब वे पूरी तरह फेल हो चुके हैं। उन्हें कमजोर क्या करना है। वे पूरी तरह फेल हो चुके हैं।
 जिन बातों पर हो रही है बयानबाजी
शराबबंदी के बावजूद सारण में जहरीली शराब पीने की वजह से हुई लोगों की मौत को लेकर।
तेजस्वी यादव की ताजपोशी किये जाने को लेकर दिये गये सीएम नीतीश कुमार के बयान पर।
बिहार सरकार की ओर से करोड़ों रुपये के जेट इंजन वाले विमान और हेलीकॉप्टर की खरीद पर।
सीएम नीतीश कुमार के संबंध में दिए गए सुधाकर सिंह के पर। इस मामले में सुधाकर को नोटिस भी मिल चुका है।
रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर।
उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के कयासों को लेकर।